प्रभात खबर टोली, देवघर/देवीपुर : एम्स देवघर में इलाज के दौरान जिले की महिला गृहरक्षक निशा कुमारी (उम्र करीब 28 वर्ष) की मौत हो गयी. मृतक गृहरक्षक वर्तमान में मधुपुर व मूल रूप से बोकारो जिले की रहने वाली थी, जो इस समय देवघर नगर थानांतर्गत बरमसिया मुहल्ले में किराये के कमरे में वह सगी बहन के साथ रह रही थी. उसकी बहन भी गृहरक्षक है. जानकारी के मुताबिक, निशा की ड्यूटी समाहरणालय में अपर समाहर्ता कार्यालय में थी. शुक्रवार को वह ड्यूटी पर आयी. अचानक उसे दोपहर के वक्त बेचेनी लगने लगी और उल्टी हुई. इसके बाद उसे देवघर के किसी प्राइवेट क्लिनिक में पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में उसे बेहतर इलाज के लिए बड़े संस्थान में रेफर किया गया. इसके बाद उसे देवघर एम्स पहुंचाया गया, जहां इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था कि उसकी मौत हो गयी. शाम करीब 5:00 बजे एम्स द्वारा देवीपुर थाने को सूचित कर दिया गया. इसके बाद देवीपुर थाने की पुलिस ने एम्स पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की. फिलहाल पुलिस ने मृतका का शव वहीं रखवा दिया है. सुबह मृतका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया जायेगा. उसके साथ एम्स में दो महिलाएं व एक पुरुष थे. सभी काफी विलाप कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2023 में निशा देवघर जिले में ही बतौर गृहरक्षक बहाल हुई थी. समाचार लिखे जाने तक देवीपुर थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. इधर निशा की मौत की सूचना मिलते ही अन्य गृहरक्षकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.
संबंधित खबर
और खबरें