संवाददाता, देवघर : पुरुषों से अधिक महिलाओं में स्वास्थ्य को प्रति सजग रहने की जरूरत हैं, क्योंकि महिलाओं को हर माह स्वास्थ्य संबंधित परेशानी से गुजरना पड़ता है. अक्सर महिलाएं इस ओर ध्यान नहीं देती हैं और ऐसी लापरवाही से गंभीर बीमारी हो सकती है. इसमें महिलाओं को मासिक धर्म, एनेमिक, सर्वाइकल, संक्रमण, गर्भधारण, डिलेवरी के बाद भी कई अन्य समस्याएं होती हैं. इसके अलावा यदि किसी को बच्चा नहीं हो रहा हैं, तो उसकी भी बड़ी समस्या है. इन सभी शारीरिक समस्याओं को दूर करने के लिए स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. यह बात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ उल्लासीता उर्वशी ने कही. गुरुवार को प्रभात खबर की ओर से आयोजित हेल्थ काउंसेलिंग टॉक टू डॉक्टर में डॉ उल्लासीता ने महिलाओं की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को सुनी और परामर्श दी. इस दौरान डॉ उल्लासीता ने कहा कि भारत में हर छह में से एक महिला बांझपन की शिकार हो रही हैं. दरअसल, पीसीओडी, थाइराइड, स्ट्रेस, अधिक उम्र में शादी होने प्रजनन शक्ति कम हो जाती है. हालांकि 30 से 35 प्रतिशत मामले में जिम्मेदार पुरुष भी होते हैं. उन्होंने कहा कि महिलाए आइयूआइ और आइवीएफ के माध्यम से संतान सुख ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि ससमय लड़कियों की शादी भी जरूरी होती है. यदि 35-38 वर्ष की उम्र के बीच शादी हुई है, तो एक साल के अंदर गर्भधारण पर विचार करें. यदि परेशानी हो तो चिकित्सक से जल्द से जल्द संपर्क करें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि महिलाएं सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए एचपीबी वैक्सीन जरूर ले, ये वैक्सीन शत-प्रतिशत सुरक्षित है.
लोगों के सवाल व डॉक्टर के परामर्श
राजेश कुमार, देवघर
सवाल : मेरी पत्नी की उम्र 58 साल है, उनके पेट में अक्सर दर्द रहता हैं. मासिक के समय अधिक होता है, थाइराइड भी है.
सवाल : आठ माह पहले सीजर से डिलेवरी हुई है, लेकिन पेट आज भी बड़ा लगता हैं, अंदर नहीं जाता है. जांच कराये, तो खून की कमी बतायी गयी.
जवाब: आयरन की दवा दें. दाल, अंडा व साग-सब्जी लें. खून की कमी को दूर करें. थोड़ा एक्सरसाइज करें, फैटी भोजन नहीं करें.
पूनम देवी, बैजनाथपुर
सवाल : मेरी पत्नी की उम्र 40 साल है, उसे मासिक के दौरान पेट में नाभी के नीचे काफी दर्द रहता है. गैस भी रहता है.
जवाब: पेट का अल्ट्रासाउंड करा कर किसी महिला चिकित्सक से मिलें. प्रोपर इलाज करायें. गैस की दवा सुबह खाली पेट लें.
पूजा कुमारी, गोड्डा
सवाल: मुझे थाइराइड हैं, दवा ले रहे हैं, लेकिन वेट बढ़ता ही जा रहा है. हर माह दो किलो वजन बढ़ जा रहा है.
जवाब: हर माह वजन इतना बढ़ना सही नहीं हैं. थाइराइड की फिर से जांच करायें और किसी फिजीशियन डॉक्टर से मिले. कार्डियक और किडनी की जांच करायेंगे, इसके बाद इलाज किया जायेगा. फिलहाल लाइफ स्टाइल बदलें और डाइटिंग करें.
आकांक्षा, मधुपुर
सवाल: मेरी पत्नी का गर्भधारन के बाद 40 दिन में गर्भ खराब हो गया, सादा पानी भी जाता है.
जवाब: यह पहली बार है, यदि दोबारा भी होता है, तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें. पूरी जांच करायें. इसके बाद ही बच्चे के बारे में सोचें.
शिव कुमार, देवघर
प्रभात खबर की टॉक टू डॉक्टर कार्यक्रम में स्त्री रोग विशेषज्ञ ने दिये परामर्श
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है