प्रतिनिधि, जसीडीह . जसीडीह थाना क्षेत्र के बरवा गांव में आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट व छिनतई की घटना हुई है. इसमें दोनों पक्षों से तीन व्यक्ति घायल हो गये है. सभी घायल का अस्पताल में इलाज कराया गया. घटना के संबंध में दोनों पक्षों द्वारा थाना में अलग-अलग आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पहले पक्ष से पीड़ित इंद्रदेव पंडित ने बताया कि बुधवार की सुबह को गांव के महेंद्र पंडित व उसके बच्चे के बीच झगड़ा हुआ था, जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा महेंद्र पंडित से की. इसी बात को लेकर गांव के महेंद्र पंडित, हरि पंडित, मनोज पंडित, केशव पंडित, कविता देवी, कौशल्या देवी ने मिलकर जबरन घर पर आया और गाली देने लगा. इसका विरोध पीड़ित द्वारा किया गया, तो सभी आरोपियों ने लाठी से पीड़ित व उसके पिता कामदेव पंडित के माथे पर हमला कर दिया. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं दूसरे पक्ष के महेंद्र पंडित ने बताया कि उसकी पुत्री चांदनी कुमारी इजमाल कुआं से पानी ले रही थी. इसी क्रम में गांव के शिव दयाल पंडित, बेलू पंडित, फुलवा देवी, नारायण पंडित, टेटू पंडित, इंद्रदेव पंडित, कामदेव पंडित, प्रकाश पंडित मिलकर आये और गाली-गलौज कर उसकी पुत्री के साथ मारपीट करने लगे. उसे बचाने महेंद्र पंडित पहुंचा, तो आरोपी ने टांगी से उसके माथे पर हमला कर घायल कर दिया. इसके बाद उसकी पुत्री के गले से चांदी की चेन छीन ली. घटना को लेकर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं.
संबंधित खबर
और खबरें