Deoghar News : आइओसीएल पाइपलाइन क्षतिग्रस्त कर तेल चोरी की प्राथमिकी दर्ज

जसीडीह थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव के पास जंगल में अज्ञात अपराधियों द्वारा हल्दिया-बरौनी पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर तेल चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

By ASHISH KUNDAN | July 13, 2025 8:57 PM
an image

प्रभात खबर टोली, देवघर/जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव के पास जंगल में अज्ञात अपराधियों द्वारा हल्दिया-बरौनी पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर तेल चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. यह घटना 11 जुलाई की सुबह हुई थी. आइओसीएल के प्रचालन एवं अनुरक्षण अभियंता अतुल्य शिवम की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले में उन्होंने कहा है कि शुक्रवार की सुबह करीब 8:30 बजे डीजीआर गार्ड राजीव झा ने पैदल गश्त के दौरान मथुरापुर गांव के पास पाइपलाइन के राइट ऑफ वे में संदिग्ध गतिविधियों को देखा. कुछ लोगों को पाइपलाइन के ऊपर गड्ढा खोदकर वाल्व और हरे रंग की होज पाइप लगाते पाया गया. जैसे ही उनसे पूछताछ की कोशिश की गयी, सभी व्यक्ति मौके से जंगल की ओर भाग निकले. इसकी सूचना तत्काल डीजीआर सुपरवाइजर संतोष पांडेय को दी गयी, जिन्होंने आइओसीएल अधिकारियों को जानकारी दी. सूचना पाकर आइओसीएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और पुलिस को सूचित किया. पुलिस निरीक्षण के दौरान घटनास्थल से करीब 700 मीटर दूर एक बरगद के पेड़ के पास पश्चिम बंगाल नंबर की ट्रक गीली मिट्टी में फंसी पायी गयी. ट्रक में लगभग 200 लीटर के ड्रम थे, जो प्लास्टिक तिरपाल से ढंके हुए थे. घटना के बाद पाइपलाइन की खुदाई की गयी, जिसमें पाया गया कि 12 इंच की मुख्य पाइपलाइन में क्लैंप लगाकर दो इंच के दो वाल्व के जरिये अवैध रूप से पेट्रोलियम उत्पाद निकालने की तैयारी की गयी थी. पाइपलाइन से डीजल का रिसाव भी हो रहा था. इस दौरान मौके से कई उपकरण जैसे होज पाइप, पाना रिंच सेट, ड्रिल बिट, गैस्केट, रिड्यूसर, सीकड़ चेन और ब्लाइंड बरामद किये गये हैं. यह भी जिक्र है कि पाइपलाइन में अत्यधिक दबाव और ज्वलनशील उत्पाद प्रवाहित होते हैं. ऐसे में यह प्रयास न केवल राष्ट्र संपत्ति की चोरी है, बल्कि भारी विस्फोट और जनहानि का खतरा भी उत्पन्न करता है. इस तरह की घटनाएं पूरे आपूर्ति तंत्र को बाधित कर सकती हैं, जिससे नेपाल तक ईंधन आपूर्ति प्रभावित हो सकती है. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जब्त कर लिये हैं और प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इंडियन ऑयल के अनुसार, पाइपलाइन की मरम्मत 12 जुलाई को पूरी कर ली गयी. फिलहाल आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी की कोशिशें जारी हैं. हाइलाइट्स आइओसीएल के अभियंता की शिकायत पर दर्ज किया गया मामला पाइपलाइन में छेद कर लगाया गया था अवैध वाल्व

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version