इंस्टॉलेशन समारोह में लायंस क्लब के सदस्यों को दिलायी गयी शपथ

लायंस क्लब मधुपुर यूनिटी का प्रथम इंस्टॉलेशन समारोह आयोजित

By BALRAM | August 3, 2025 8:50 PM
an image

मधुपुर. शहर के एसआर डालमिया रोड स्थित एक होटल सभागार में लायंस क्लब मधुपुर यूनिटी का पहला इंस्टॉलेशन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ संजय कुमार, पीएमजेएफ राहुल वर्मा, पीएमजेएफ सुजीत कुमार, डॉ एके सिन्हा, जोनल चेयरपर्सन शौकत नाज, सतीश कुमार, मनोज घोष, गणेश सिंह व रमन वर्मा ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर लायन अर्फी नाज ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष संजय शर्मा व अभिषेक गुटगुटिया, सचिव शीलू समद, संयुक्त सचिव उत्तम मोहनका, कोषाध्यक्ष रामचंद्र झा, एडमिनिस्ट्रेटिव चेयरपर्सन लायन प्रिंस समद समेत अन्य नवनियुक्त पदाधिकारियों को लायन राहुल वर्मा ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. चार नए सदस्यों को भी क्लब की सदस्यता दिलायी गयी, जिनमें सुनीता कुमारी, हेमंत नारायण सिंह, अजय मोहनका व संजीदा शामिल है. इस अवसर पर संजय कुमार ने कहा कि लायंस क्लब मधुपुर यूनिटी सेवा के क्षेत्र में एक नयी ऊर्जा और दिशा लेकर आया है. विश्वास है कि यह क्लब आने वाले समय में कई मानवीय कार्यों का उदाहरण बनेगा. सचिव शीलू समद ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए पिछले एक महीने में क्लब द्वारा किए गए कार्यों का विवरण दिया. वहीं, कार्यक्रम का संचालन लायन प्रसाद चटर्जी ने किया. मौके पर अतिथि के रूप में डॉ सुमनलता, डॉ अरुण गुप्ता, मधुस्थली प्राचार्य वितान विश्वास, कन्हैयालाल कन्नू, कुंदन कुमार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version