वरीय संवाददाता, देवघर . पाथरौल थाना क्षेत्र के सिमरा मोड़ के निकट सारठ-मधुपुर एनएच पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर गिरिडीह के मवेशी व्यापारी से 23 मार्च को दो लाख 23 हजार लूट लिये थे. उक्त कांड में मधुपुर एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद द्वारा गठित विशेष टीम ने जसीडीह थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों के पास से छापेमारी टीम ने एक देसी कट्टा सहित एक देसी पिस्टल, कांड में प्रयुक्त चार मोबाइल, लूटी गयी रकम में से मात्र 3200 रुपये व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है. छापेमारी टीम ने लूटकांड में शामिल रहे गिरिडीह जिले के राजधनवार थाना क्षेत्र के सिरसाय गांव निवासी प्रदीप राय सहित जसीडीह थाना क्षेत्र के शंकरी कोठिया निवासी राजू कुमार दास, दर्दमारा निवासी दशरथ दास, नारायणपुर बाघमारा निवासी बबन दास उर्फ शिवनारायण दास व बिहार के जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के केवाल गांव निवासी सुमन कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. बताया गया कि इन आरोपितों ने गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के माघाकला काजीमगहा गांव निवासी मवेशी व्यापारी मो शाहबाज आलम से 23 मार्च की दोपहर करीब 12 बजे हथियार के बल 223900 रुपये सहित मोबाइल, आधार कार्ड, पेन कार्ड व अन्य कागजात लूटे थे. इस संबंध में शाहबाज के लिखित आवेदन के आधार पर पाथरोल थाना कांड संख्या 36/2025 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया था. विशेष टीम ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर जसीडीह थाना क्षेत्र में छापेमारी की और इन आरोपितों को गिरफ्तार किया. पुलिस मीडिया सेल ने कहा कि उक्त सभी अपराधकर्मियों ने पथरड्डा ओपी अंतर्गत फाइनेंस कर्मी के साथ भी लूटपाट की थी. गठित विशेष टीम में पाथरौल थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिलुंग सहित एसआई विकास पासवान, पथरड्डा ओपी प्रभारी सालो हेम्ब्रम, पथरड्डा ओपी के एसआई सामु बांडो, एएसआई शिवशंकर हेंब्रम शिवशंकर हेम्ब्रम, एसपी कार्यालय तकनीकी शाखा के पुलिसकर्मी रियाजुल हक के अलावे पाथरैल थाने व पथरड्डा ओपी के रिजर्व गार्ड शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें