Deoghar News : बगैर लाइसेंस के बनाये जा रहे थे रस्क, दी गयी चेतावनी

सोमवार को खाद्य सुरक्षा उड़नदस्ता की दो टीमों ने मेला क्षेत्र में छापेमारी सह जांच अभियान चलाया. इस दौरान पहली टीम ने कुंडा व बलियाचौकी क्षेत्र में विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठान की जांच की, जहां दुकानदारों को फूड लाइसेंस लेने को कहा गया.

By RAJIV RANJAN | July 28, 2025 9:06 PM
an image

संवाददाता, देवघर : सोमवार को खाद्य सुरक्षा उड़नदस्ता की दो टीमों ने मेला क्षेत्र में छापेमारी सह जांच अभियान चलाया. इस दौरान पहली टीम ने कुंडा व बलियाचौकी क्षेत्र में विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठान की जांच की, जहां दुकानदारों को फूड लाइसेंस लेने को कहा गया. वहीं सारवां रोड के बनाये जा रहे रस्क के पैकेट पर अनुज्ञप्ति संख्या गलत दिखलाया गया था तथा किसी भी पैकेट पर डेट और बैच नंबर नहीं लिखा था. टीम ने उसे लाइसेंस लेने के साथ सभी 519 कार्टून में सभी जानकारी प्रदर्शित करते हुए कार्यालय को सूचित करने को कहा गया. वहीं 42 खाद्य पदार्थों की जांच की गयी, जिसमें दो जगह रसगुल्ला में ज्यादा स्टार्च होने के कारण पांच किलो रसगुल्ला नष्ट करवाया गया. साथ ही दो जगह हल्दी में अखाद्य रंग होने के कारण चार किलो हल्दी नष्ट कराया गया. वहीं दूसरी टीम ने रोहिणी, जसीडीह, पागलबाबा रोड में एक दुकान में 18 पैकेट अखाद्य रंग मिला जिसे नष्ट किया गया. 48 नमूने की जांच की. मौके खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी संजय कुमार, धनेश्वर प्रसाद हेंब्रम, रोहित कुमार, पंकज कुमार, राजेश कुमार शर्मा, मोइन अख्तर, आशीष रंजन समेत अन्य थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version