खेल स्पर्धाओं में किशोरियों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा

मारगोमुंडा में फुटबाॅल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

By BALRAM | June 29, 2025 8:25 PM
an image

मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के मारगोमुंडा फुटबाल मैदान में जीएफएफ के सौजन्य से स्वयं सेवी संस्था आश्रय द्वारा गठित किशोरी समूह के किशोरियों के बीच फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें मारगोमुंडा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा किशोरियों का 100 मीटर दौड़ में प्रथम अमित सोरेन, द्वितीय स्थान संतोषी कुमारी व तृतीय स्थान सुलोचना कुमारी ने प्राप्त किया. म्यूजिकल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मुस्कान परवीन, द्वितीय शोवाकी कुमारी व तृतीय स्थान सुमन कुमारी रही. कबड्डी में प्रथम स्थान द्वारपहाड़ी व द्वितीय स्थान बिरसिंहडीह रहा. मौके पर संस्था के सचिव दीपा कुमारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में किशोरियों का मनोबल बढ़ाने के लिए सरकार व समाज सेवी संस्थायें कार्य कर रही है. इससे समाज में बहुत बदलाव देखने को मिल रहा है. पहले लड़कियां घर से बाहर निकले के लिए परहेज करती थी. लेकिन अभी के समय में पढ़ाई लिखाई, खेलकूद में आगे बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं. मौके पर मुस्कान परवीन, तमन्ना परवीन, आदर्श कुमार यादव, मुजम्मिल हुसेन, गणेश कुमार यादव, रौनक श्रीवास्तव, दिलीप कुमार यादव आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version