Deoghar news : इंटक ने बलिदान दिवस के रूप में मनायी पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि

देवघर के जसीडीह संथाली मुहल्ला में इंटक ने पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि बलिदान के रूप मनायी. इंटक नेताओं ने कहा कि वह देश की एकता और अखंडता की प्रतिमूर्ति थे. देश के लिए उन्होंने अपनी जान दे दी.

By NISHIDH MALVIYA | May 21, 2025 7:57 PM
an image

प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह के संथाली मुहल्ला में बुधवार को राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनायी. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनंत मिश्रा ने की. इंटक नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. प्रदेश सचिव अजय कुमार ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी नैतिक मूल्य व राष्ट्र की एकता और अखंडता की प्रतिमूर्ति थे, जिन्होंने राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की बलि दे दी. मौके पर कहा कि बलिदान दिवस पर हम सभी एकजुट होकर उनके सपनों के अनुसार नये भारत के निर्माण में जुड़ना होगा. तभी उनके प्रति हम सभी की सच्ची श्रद्धांजलि होगी. मौके पर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रमिला देवी, उपाध्यक्ष गंगाधर रजक, पूजा देवी, बबली सिंह, अभिषेक सिंह, आशीष कुमार, रोशनी देवी, संतोष वर्मा, काजल वर्मा, रुबी खातून, नजून खातून, मुन्नी देवी, बबिता देवी, रजिया देवी, पूजा देवी, सरिता देवी, जितेंद्र वर्मा,रुबी देवी, रुबी वर्णवाल, सोनी कुमारी, अनु कुमारी, संजना कुमारी, संगीता, आशा देवी, सुषमा देवी, खुशबू देवी, उर्मिला देवी, सीमा देवी, मनोहर विश्वकर्मा, छोटू सिंह, नीरज कुमार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version