Deoghar news : बादल पत्रलेख और उसके परिजनों से मिले पूर्व स्पीकर, जतायी शोक संवेदना

पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के पिता के निधन के बाद शोक संवेदना जताने वाले का सिलसिला जारी है. इस क्रम में पूर्व स्पीकर शंशाक शेखर भोक्ता ने बादल और उसके परिजनों से मिलकर शोक जताया.

By NIRANJAN KUMAR | April 8, 2025 7:59 PM
an image

सारवां / सारठ . पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के पिता हरिशंकर पत्रलेख के निधन हो जाने के बाद पूर्व कृषि मंत्री को सांत्वना देने का सिलसिला लगातार जारी है. इस क्रम में मंगलवार को झारखंड विधानसभा के पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता बादल पत्रलेख के पैतृक गांव कुशमाहा पहुंचे और उनसे मुलाकात कर शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी. कहा कि हरिशंकर बाबू अच्छे मित्र के साथ जनसेवक थे. पूर्व स्पीकर ने दिवंगत पत्रलेख के फ़ोटो पर पुष्प अर्पित करते हुए पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि पटना में पढ़ाई के दौरान पत्रलेख दो साल जूनियर थे. कांग्रेस में 1980 से 1990 तक साथ सक्रिय रहकर हमलोगों ने काम किया, देवघर जिला में कांग्रेस की बैठकों में बेबाक राय रखने के लिए वह जाने जाते थे. उनके अचानक गुजर जाने से मर्माहत हूं. मौके पर उन्होंने बादल और उसके भाई विक्रम से ढाढ़स बंधाया. इस दौरान भाजपा नेता संजयानंद झा, जदयू के उदय शंकर खवाडे के अलावा सत्यनारायण यादव, धनंजय खवाड़े आदि ने भी पूर्व मंत्री से मिलकर शोक जताया. वहीं भाजपा के पूर्व विधायक नारायण दास, सागर झा ने भी उनके घर पहुंच कर शोक संवेदना जतायी. इस दौरान शिक्षक संघ के प्रदेश प्रभारी दिलीप कुमार राय ने बादल पत्रलेख से मिलकर शोक जताया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version