Deoghar news : साइबर पुलिस ने जसीडीह थाना क्षेत्र के घोरलास जंगल से चार को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
देवघर साइबर थाने की पुलिस ने जिन आरोपितों को पकड़ा है. वह फर्जी कस्टमटर केयर व एयरटेल पेमेंट बैंक अधिकारी बनकर ठगी करते थे. पुलिस इनके पास चार मोबाइल व आठ सिम बरामद किये हैं.
By NIRANJAN KUMAR | May 6, 2025 1:46 AM
वरीय संवाददाता, देवघर . साइबर थाना की पुलिस ने डीआइजी सह एसपी अजीत पीटर डुंंगुडुंग के निर्देश पर जसीडीह थाना क्षेत्र के घोरलास जंगल में छापेमारी कर चार साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उन सभी को साइबर थाना लाकर घंटो पूछताछ की. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने फर्जी एयरटेल बैंक पदाधिकारी बन कर व फर्जी कस्टमर केयर पदाधिकारी बनकर फोन के जरिये आम मोबाइल धारकों को झांसे में लेते हैं. इस दौरान भरोसे में लेकर उनका बैंक, पासवर्ड व कार्ड में अंकित चार नंबर भी जान लेते हैं. इससे उसके बैंक खाते से पैसों के ट्रांजेक्शन करने में सहूलियत होती है. ऐसे कई उपभोक्ताओं से उनलोगों ने ठगी की है.
पूछताछ के बाद पुलिस ने चार को भेजा जेल
पूछताछ के उपरांत पुलिस ने करौं थाना क्षेत्र के जगाडीह निवासी रोहित मंडल, सारवां थाना क्षेत्र के बरमतरा गांव निवासी बाबर अंसारी, मोहनपुर थाना क्षेत्र के चितरपोका निवासी चंद्रशेखर कुमार व सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के बियाही गांव निवासी विवेक कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
मोबाइल व सिम की हो रही जांच
पुलिस ने इन सभी के पास से चार मोबाइल व आठ सिमकार्ड बरामद किये हैं. इन सभी की जांच चल रही है. छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर नागेंद्र सिन्हा, एसआइ खुर्शीद आलम व जसीडीह थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर दीपक कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .