प्रमुख संवाददाता, देवघर : डीसी विशाल सागर के निर्देश पर एसडीओ रवि कुमार के नेतृत्व में देर रात देवघर व जसीडीह थाना अंतर्गत विभिन्न बालू घाटों में औचक छापेमारी अभियान चलाया गया. अवैध बालू उठाव को लेकर छापेमारी अभियान में बिना चालान के चार बालू लदे ट्रैक्टर और एक गिट्टी लदा हाइवा जब्त किया गया. एसडीओ ने रात में विभिन्न बालू घाटों के जांच के क्रम में पाया कि इन सभी के पास बालू उठाव से संबंधित किसी भी प्रकार के कोई कागजात नहीं है. इन सभी लोगों के विरुद्ध खनन अधिनियम के तहत आवश्यक कार्रवाई शुरू की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें