Shravani Mela: प्रशासन के आदेश की अनदेखी, खुलेआम बिक रहा गांजा, चिलम और तंबाकू

Shravani Mela: श्रावणी मेला में खुलेआम प्रशासन के आदेश की अनदेखी की जा रही है. दुकानदार मेला क्षेत्र में गांजा, चिलम और तंबाकू जैसे नशीले पदार्थ बेच रहे हैं. जबकि पूरा मेला क्षेत्र गैर धूम्रपान क्षेत्र और तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित है. यह आमजन की सेहत और मेला की पवित्रता के लिए सही नहीं है.

By Rupali Das | July 22, 2025 11:22 AM
an image

Shravani Mela: राजकीय श्रावणी मेला 2025 को तंबाकू व धूम्रपान मुक्त घोषित किये जाने के बावजूद मेला क्षेत्र में खुलेआम चिलम, गांजा और तंबाकू उत्पादों की बिक्री की जा रही है. प्रशासन की सख्ती और जिला प्रशासन के स्पष्ट आदेशों के बावजूद कई दुकानदार आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. इससे मेला क्षेत्र की पवित्रता और आमजन की सेहत दोनों पर खतरा मंडरा रहा है.

कांवरियों की दिखती है भीड़

जानकारी के अनुसार, शिवगंगा के पास श्मशान घाट गेट से भुरभुरा जाने वाले रास्ते पर कई लोग दुकानें सजाकर चिलम और तंबाकू उत्पादों की खुलेआम बिक्री कर रहे हैं. दुकानदार गांजा को पॉकेट में छिपाकर रखते हैं और प्रत्येक पुड़िया 50 रुपये से लेकर 200 रुपये तक में बेची जा रही है. इन दुकानों पर अक्सर कांवरियों की भीड़ देखी जा सकती है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

धूम्रपान और तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित

वहीं, दुम्मा से कांवरिया पथ में भी जगह-जगह गांजा, चिलम और अन्य तंबाकू उत्पाद चोरी-छिपे बेचे जा रहे हैं. जबकि कुछ दुकानें तंबाकू उत्पाद खुलेआम टांगकर बेच रहे हैं. जबकि श्रावणी मेला को लेकर जारी आदेश में स्पष्ट कहा गया था कि मेला क्षेत्र को गैर धूम्रपान क्षेत्र और तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया है.

यह निर्णय कोटपा, 2003 के तहत लिया गया, जिसके अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान प्रतिबंधित है. आदेश में यह भी कहा गया था कि जो भी व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करेगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

यह भी पढ़ें: बाबाधाम जा रही कार की ट्रक से टक्कर, एक की मौत, 3 घायल

यह भी पढ़ें: दूसरी सोमवारी पर बाबा धाम में उमड़ा भक्ति का जनसैलाब, 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण

यह भी पढ़ें: दूसरी सोमवारी पर शिवमय दिखी रांची, पहाड़ी मंदिर पर 50 हजार शिव भक्तों ने किया जलार्पण

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version