करौं. प्रखंड के सीमा पर स्थित गौरा में बाबा दुबे की वार्षिक पूजा धूमधाम व भक्तिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया. इस अवसर पर बंगाल, धनबाद, बिहार के अलावा आसपास गांव नोनियाटांड़, मुर्गाबनी, अलगबरा, नगरा, डिण्डाकोली, लक्षणाडीह, प्रतापपुर, सिंहपुरा, धरमपुर व सिकटिया आदि गांवों से आये हजारों की संख्या श्रद्धालु उपस्थित हो मंदिर में माथा टेककर अपने-अपने परिवारों की सुख-शांति की याचना की. पंडित सुबोध तिवारी, रामनिरंजन मिश्रा, रघुनाथ मिश्रा, अमरनाथ मिश्र द्वारा भक्तों ने स्थापित मंदिर में बाबा दुबे को दूध, घी, गंगा जल से अभिषेक व विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना की. इस दौरान भक्तो ने जनऊ, सुपारी, फूल व बतासा चढ़ाया. चाटिया के कौतुहल को देखने के भीड़ उमड़ पड़ी. साथ ही बाबा दूबे की जयकार से इलाका गूंज उठा. समिति के सदस्यों ने बताया कि बाबा दूबे दीन-दुखी के देव है. इनकी महिमा अम्पर पार है. पूजा के पश्चात लोगो चुड़ा, दही, खीर-गुड़ प्रसाद भोग वितरण किया गया. मौके पर जगन्नाथ मिश्रा, मधु सुदन मिश्र, प्रकाश मिश्र, हरकिशोर मिश्र, राजीव मिश्रा, सुभाष मिश्र ,संजय मिश्र, महेश मिश्र, सुधीर मिश्र, पुरोषतम मिश्रा आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें