सारवां. ब्लॉक में बीडीओ रजनीश कुमार की देखरेख में सशक्त पंचायत नेत्री अभियान के तहत प्रथम तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का समापन शनिवार को हुआ. इस दौरान उपस्थित वार्ड सदस्यों को उनके अधिकार व योजना से संबंधित जानकारी दी गयी. इस दौरान महिलाओं के अधिकार व कर्तव्य, योजना चयन की प्रक्रिया के साथ विभाग से संबंधित जानकारी दी गयी. कहा कि दूसरे बैच में सात पंचायत के 45 प्रतिभागियों ने भाग लिया. तीन-तीन दिनों तक चलने वाले प्रशिक्षण में प्रथम दिन परिचय अधिकार और कर्तव्य को लेकर जानकारी दी गयी. दूसरे दिन योजना और विभाग से संबंधित जानकारी दी गयी. वहीं, तीसरे और समापन के दिन लिंग भेद के वारे में जानकारी दी गयी. जेंडर को लेकर भी बताया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में बेजुकुरा, नारंगी, पहारिया, सारवां, कुशमाहा, रक्ति, भंडारों सभी निर्वाचित महिला वार्ड सदस्यों ने भाग लिया. मास्टर ट्रेनर काव्या सिंह ने जेंडर विषय पर समाज में इसकी अवधारणा और इसका महिलाओं पर पड़ने वाले प्रभाव की जानकारी दी. मौके पर प्रखंड के साकेत रमण सिंह के साथ सरिता कुमारी, प्रमिला देवी, राधिका देवी, सुमन देवी, दीपा कुमारी, अनिता देवी, इंदू देवी, सरिता देवी, सुनीता कुमारी, सकीना बीबी, पिंकी देवी, मंजू देवी, सुशीला देवी, उषा देवी, नसीम बेगम सुलेखा देवी, जयंती देवी, सरोज देवी, रिंकी देवी, रूबी देवी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें