Deoghar News : अतिक्रमण रोकेगी जीआइ पाइप की दीवार, मंदिर क्षेत्र में घेराबंदी शुरू

अब नगर निगम सड़क के किनारे जीआइ पाइप लगाकर घेराबंदी की जा रही है. इससे अतिक्रमण रूकेगा.

By Sanjeev Mishra | May 18, 2025 7:45 PM
an image

संवाददाता, देवघर : अतिक्रमणकारियों पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है. लगातार चेतावनी, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई और जुर्माना लगाने के बावजूद जब सुधार नहीं हुआ, तो प्रशासन ने अब स्थायी समाधान का रास्ता चुन लिया है. अब नगर निगम सड़क के किनारे जीआइ पाइप लगाकर घेराबंदी की जा रही है. यह पाइप इस प्रकार लगाये जा रहे हैं कि दुकानों और घरों के मुख्य द्वार पर आने-जाने की पर्याप्त जगह रहे तथा बाकि जगहों को पूरी बंद कर दिया जा रहा है. इससे दुकानदारों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण करना मुश्किल हो जाएगा. अगर कोई इन पाइपों के साथ छेड़छाड़ करता है तो उस पर भी कार्रवाई की जायेगी. इसकी शुरुआत शहर के सबसे संवेदनशील और वीआइपी मूवमेंट वाले बाबा मंदिर क्षेत्र से की गयी है. पाइप की यह बैरिकेडिंग सरदार पंडा लेन, मंदिर से कतार में जाने वाली सड़क और फुट ओवरब्रिज वाली गली में की जा रही है. इसके लिए दिन-रात काम हो रहा है. सूत्रों की मानें तो बाबा मंदिर प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के लिए पाठक धर्मशाला गली, ओवरब्रिज गली, सरदार पंडा लेन, सिंहद्वार से शिवगंगा की ओर जाने वाली गली, बैद्यनाथ लेन, पूरब द्वार, पश्चिम द्वार सहित कई प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है. हाइलाइट्स सड़क पर अतिक्रमण करने वालों की अब खैर नहीं, प्रशासन ने अपनाया स्थायी उपाय

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version