मधुपुर. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया. इस बार जिला में जहां लड़कियों ने बाजी मार कर जिला टॉपर का खिताब अपने नाम किया और अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है. मधुपुर के राजकीयकृत अंची देवी सर्राफ बालिका प्लस टू विद्यालय की छात्रा रुखसाना परवीन ने 463 अंक हासिल कर पूरे जिले में विज्ञान विषय में दूसरा स्थान प्राप्त कर अपना और अपने स्कूल सहित परिवार का नाम रोशन किया है. मधुपुर थाना क्षेत्र के पटवाबाद की रहने वाली रुकसाना एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता एक दैनिक मजदूर हैं, वह घरों में रंग पुट्टी का काम करते है. बेटी की सफलता से पिता अपने आंखों में आंसू नहीं रोक पाये आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद उन्होंने अपनी बेटी की पढ़ाई के लिए प्रेरित किया वहीं पिता का कहना है कि आज बेटी की वजह से पूरे समाज मेरी मान प्रतिष्ठा बढ़ी है. रुकसाना का सपना एक सफल डाक्टर बनने का है. उनका कहना है कि वह अपने परिवार को एक बेहतर जीवन देना चाहती हैं. इस लक्ष्य को पाने के लिए उन्होंने परीक्षा की तैयारी के दौरान सोशल मीडिया का सही उपयोग करते हुए अपनी पढ़ाई में फोकस बनाए रखा. वहीं, अपनी सफलता का श्रेय रुकसाना ने अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया.
संबंधित खबर
और खबरें