सारठ बाजार. थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से दो युवकों द्वारा दो युवतियों को भगाकर ले जाने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर युवती के पिता ने थाने में लिखित शिकायत देकर दो युवकों को आरोपी बनाया है. बताया गया कि सोमवार सुबह के तीन बजे के करीब से दोनों युवतियां अपने घरों से गायब थी. इसके बाद परिजनों ने खोजबीन करने लगे. इस क्रम में युवती के परिजनों को पता चला. युवती के परिजनों ने सारठ के दो युवकों आरोप लगाया है कि उनके द्वारा बहला-फुसला कर दोनों युवतियों को भगा ले जाया गया है. इधर, शिकायत मिलते ही पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी. पुलिस द्वारा आरोपी युवक के पिता को हिरासत में लेकर थाना लगाया गया. वहीं, जांच में गायब युवती व युवक के मोबाइल का लोकेशन पश्चिम बंगाल के आसनसोल में मिला.
संबंधित खबर
और खबरें