प्रतिनिधि, मोहनपुर : मोहनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम उत्सव सह बागवानी मेले का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रखंड की विभिन्न पंचायतों से आये किसानों ने अपने बागानों में उपजाये आम की विविध प्रजातियां लंगड़ा, दशहरी, हिमसागर, अम्रपाली और मालदा का प्रदर्शन किया. साथ ही, जैविक खेती, कीटनाशक, फल संरक्षण तकनीक और कृषि नवाचारों की भी विस्तृत झलक देखने को मिली. कार्यक्रम में उत्कृष्ट आम उत्पादन करने वाले किसानों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ संतोष कुमार चौधरी, बीपीओ रेनू प्रभा व कृषि पदाधिकारी राजेश झा ने किया. कार्यक्रम में बीडीओ ने कहा कि आम की खेती को आधुनिक तकनीकों से जोड़ना समय की जरूरत है. बागवानी को लाभकारी व्यवसाय के रूप में अपनाकर किसान आत्मनिर्भर बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार आम उत्पादकों को बाजार से जोड़ने और विपणन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं. किसानों को किया गया सम्मानित सम्मानित होने वालों में बारा पंचायत के विकास झा, बाघमारी किताखरवा के पांडव कापरी, सूअरदेही के घनश्याम चौधरी तथा कटवन के छोटेलाल यादव शामिल थे. इसके अतिरिक्त अन्य पंचायतों से भी बड़ी संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया. किसानों ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में उन्होंने करीब 40 क्विंटल से अधिक आम की बिक्री की है. साथ ही आम के साथ मिश्रित फसल लगाकर वे प्रति माह 20 से 30 हजार रुपये तक की आय अर्जित कर रहे हैं. कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों किसान, महिला समूह, कृषिक मित्र व ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी रही. इस मौके पर रोजगार सेवक अवधेश कुमार, जियालाल अवस्थी, जितेंद्र गुप्ता, प्रकाश पांडेय, प्रदीप कुमार, पंकज कुमार, शशि कुमार, प्रेमलता कुमारी, अभिषेक कुमार सहित अन्य उपस्थित थे. हाइलाइट्स मोहनपुर में आम उत्सव और बागवानी मेले का भव्य आयोजन बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत बागवानी मेले में किसानों की जोरदार भागीदारी
संबंधित खबर
और खबरें