स्कूल में दादा-दादी, नाना-नानी को किया सम्मानित

खागा के सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित हुआ दादा-दादी, नाना-नानी सम्मान समारोह

By UDAY KANT SINGH | May 23, 2025 11:05 PM
an image

पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिर खागा में शुक्रवार को दादा-दादी, नाना-नानी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के शिक्षकों ने बच्चों के साथ मिलकर बच्चों के गुरुजनों का पूजन करते हुए उनका सम्मान किया गया. इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में अपने बुजुर्गों के प्रति सम्मान बढ़ता है और उनके अंदर संस्कार का विकास होता है. कार्यक्रम के सफल संचालन में प्रबंधकारिणी समिति के सचिव अवनि कुमार विश्वास, सदस्य नारायण मंडल, निरंजन राउत, पूर्व निरीक्षक लक्ष्मण मंडल, निरीक्षक सुरेश मंडल तथा प्रधानाचार्य सुनील कुमार पंडित के अलावा कार्यक्रम प्रमुख आशीष कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा. मंच संचालन विश्वजीत कुमार ने किया. मौके पर आचार्य उदय, महेश्वर, शंकर, दुलाल, बिट्टू, सुमित्रा, प्रियंका व सावित्री आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version