विद्यालय शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार बनायें लक्ष्य : बीइइओ

सारवां के प्लस टू स्कूल में गुरु गोष्ठी का आयोजन

By LILANAND JHA | July 7, 2025 7:37 PM
an image

सारवां. प्रखंड के प्लस टू विद्यालय सभागार में सोमवार को बीइइओ अमिताभ झा की देखरेख में गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान बीइइओ ने स्कूल में छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शुद्ध भोजन के साथ सफाई व अन्य कार्यों की समीक्षा की. इस अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय में नामांकन को लेकर क्षेत्र के सभी स्कूलों से पांचवीं में अध्ययनरत एक विद्यालय से कम से कम पांच छात्र-छात्राओं का आवेदन पत्र भरने के बाद सूची उपलब्ध कराने की अपील की. वहीं, छात्र-छात्राओं के लिए ड्रेस कोड का अनुपालन करने को लेकर 10 जुलाई तक बच्चों की सूची बीआरसी को जमा करने का निर्देश दिया, जिससे बच्चों को राशि उपलब्ध करायी जा सके. विभागीय कार्य को लेकर शिक्षक शैक्षिक काम छोड़कर अनावश्यक बीआरसी का चक्कर न लगायें, जो भी रिपोर्ट हो सीआरपी के माध्यम से कार्यालय को उपलब्ध करायें. बीइइओ ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के स्कूलों में उपस्थिति संतोषजनक नहीं है. इसको बढ़ाने के लिए प्रभारी शिक्षक घर-घर जाकर अभिभावकों को जागरूक कर शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं की विद्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. स्कूलों में मेन्यू के अनुसार मध्याह्न भोजन, पोषण वाटिका का निर्माण, बीआरसी कार्यालय से प्राप्त किए गए किताब को बच्चों के बीच शत-प्रतिशत वितरण करने को लेकर निर्देशित किया गया. वहीं, इग्नू के रीजनल डायरेक्टर अजय कुमार ने इंटर पास छात्र-छात्राओं के लिए स्किल डेवलपमेंट को इग्नू से डिग्री लेने को लेकर भी आवश्यक जानकारी दी. इसके साथ ही साप्ताहिक परीक्षा का प्रकाशन प्रत्येक विद्यालय को करने और ई-विद्यावाहिनी पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया. कहा कि मॉडल जनचेतना केंद्र विकसित करने के लिए प्रत्येक स्कूलों को एक पेड़ मां के नाम कम से कम न्यूनतम 70 पौधरोपण करने का निर्देश दिया गया. वहीं, 50 प्लस वाले रसोईया का वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन करवाने, शिक्षण में बदलाव को लेकर लेसन प्लान बनाने का भी निर्देश दिया गया. वहीं, बीडीओ द्वारा बालक मध्य विद्यालय सारवां को म्यूजिक सिस्टम उपलब्ध कराया गया. प्रखंड अहाता स्कूल को बच्चों के लिए कैरम बोर्ड उपलब्ध कराया गया. मौके पर बीडीओ रजनीश कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार देव, बीइइओ अमिताभ झा, बीपीओ मनोज कुमार मंडल, बीआरपी जय कुमार, सौरभ कुमार, वसंत ठाकुर समेत शिक्षकों ने भाग लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version