Deoghar news : मौसम ने ली करवट, आंधी व बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि , आज भी वर्षा की संभावना

देवघर में सोमवार की दोपहर मौसम में अचानक आये बदलाव के बाद तेज आंधी-बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ. कई जगह ओलावृष्टि भी हुई.23 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चली.

By AMARNATH PODDAR | April 14, 2025 9:57 PM
an image

संवाददाता, देवघर. बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनने से सोमवार को संताल परगना सहित देवघर जिला पूरी तरह से आंधी, बारिश व ओलावृष्टि से प्रभावित रहा.दोपहर तक धूप व शाम चार बजे के बाद आयी आंधी व बारिश से मौसम ने करवट ली है. मौसम विभाग के अनुसार देवघर में ढाई घंटे तक करीब 16 एमएम बारिश हुई है और 23 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चली है, जबकि देवघर शहर सहित कई ग्रामीण इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई है. आंधी से ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगहों पर पेड़-पौधे के गिरने व नुकसान की सूचना विभाग को मिली है. आंधी में पेड़ गिरने से सारठ-पालोजोरी पथ बाधित हो गया. ओलावृष्टि से कई जगहों में सब्जियों की खेती को मामूली नुकसान पहुंचने की संभावना जतायी गयी है. कृषि विभाग से सभी प्रखंडों से ओलावृष्टि से नुकसान की रिपोर्ट मांगी गयी है. शुरुआत में तेज बारिश हुई, उसके बाद रुक-रुककर बारिश होती रही. बारिश से शहर में नालियाें से कचरा बाहर आ गया, जबकि कई इलाके में जल जमाव की स्थिति भी हो गयी. देवघर के बाजार में भी शाम में रौनक घट गयी व कई दुकानें सात बजे ही बंद हो गयी.बारिश, आंधी व ओलावृष्टि से देवघर का न्यूनत्तम तापमान 21 डिग्री व अधिकत्तम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने 15 अप्रैल को भी बारिश व ठंडी हवा चलने की संभवाना जतायी है, जबकि 16 अप्रैल को आसमान में बादल छाये रहने का अनुमान लगाया गया है. *देवघर में ढाई घंटे में 16 एमएम बारिश, 23 किमी प्रति घंटे से चली हवा

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version