पालोजोरी. ब्लॉक से बुधवार को फसल बीमा प्रचार रथ का बीडीओ अमीर हमजा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. वहीं, बीडीओ ने कहा कि बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार-प्रसार के लिए निकाली गयी जागरुकता रथ 31 जुलाई तक सभी पंचायतों में जाकर किसानों को फसल बीमा के लिए प्रेरित करेगी. किसान रुपया प्रति हेक्टेयर की टोकन राशि से अपने भदई मक्का, धान व अन्य फसलों का बीमा करा सकेंगे. मौके पर बीटीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह, ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर उपेंद्र कुमार के अलावा अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें