Deoghar news : मधुबन के हनुमान मंदिर में 48 घंटे का हरिनाम कीर्तन शुरू, कलश यात्रा में शामिल हुईं महिलाएं

सोनारायठाढ़ी की कुसुमथर पंचायत के हनुमान मंदिर में हरिनाम कीर्तन को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी. महिलाओं ने कलश में जल भरकर गांव का भ्रमण किया और वापस मंदिर पहुंची. कीर्तन का समापन शनिवार को होगा.

By NIRANJAN KUMAR | April 10, 2025 10:32 PM
an image

सोनारायठाढ़ी. प्रखंड क्षेत्र की कुसुमथर पंचायत के मधुबन गांव स्थित राणा टोला स्थित हनुमान मंदिर में 48 घंटे तक हरिनाम कीर्तन को लेकर गुरुवार को कलश यात्रा का आयोजन किया गया. पंडित नरेश पांडे, यजमान मुखिया आशा देवी, जितेंद्र राणा ने विधिवत पूजा के बाद स्थानीय जोरिया से महिलाओं ने जल भरा और भ्रमण कर हनुमान मंदिर पहुंची. कलश यात्रा में गांव समेत आसपास की महिलाओं ने भाग लिया. कलश यात्रा के साथ ही हनुमान मंदिर में हरिनाम कीर्तन शुरू हो गया, जिसका समापन 48 घंटा बाद आगामी शनिवार को होगा. हरिनाम कीर्तन व कलश यात्रा को लेकर मंदिर व आसपास का माहौल भक्तिमय हो गया है. कार्यक्रम में स्थानीय जिला परिषद सदस्य राजीव कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि ललित यादव, नंदू राणा, गुनाधर राणा, नारायण राणा, दिलीप राणा, कांग्रेस राणा, कुलटन राणा, कामदेव राणा, सुधीर राणा, अशोक ठाकुर, गोपाल राणा, सिकंदर राणा, नरेश राणा, सुरेश राणा, अमित राणा, समेत दर्जनों लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया. वहीं कमेटी के लोगों ने बताया कि अखंड हरिनाम कीर्तन को लेकर गुरुवार को स्थानीय जोरिया से 101 महिलाओं ने कलश शोभा यात्रा में भाग लिया. कार्यक्रम को लेकर मधुबन समेत आसपास के क्षेत्र में भक्ति का माहौल है. हरिनाम कीर्तन का आनंद लेने के लिए आसपास के लोग भी हनुमान मंदिर पहुंच रहे है,

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version