संवाददाता, देवघर : श्रावणी मेला को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी है. मेले के आयोजन को लेकर विभाग की ओर से कई तरह के प्रस्ताव तैयार किये जा रहे हैं. इस बार के श्रावणी मेले में पिछले साल की तुलना में बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर विभाग की ओर से बजट तैयार किया गया है, जिसे जिला प्रशासन की ओर से विभाग को भेजा जायेगा. वहीं इस साल स्वास्थ्य विभाग की ओर से कुछ नया करने को लेकर विचार किया जा रहा है, जिसमें आइएसबीटी के समीप मेले के दौरान 10 बेड का अस्थायी शिविर बनाया जायेगा. इसके अलावा कोठिया मोड़ में भी व्यवस्था को बढ़ाया जायेगा. मामले को लेकर सिविल सर्जन डाॅ युगल किशोर चौधरी ने बताया कि उपायुक्त के साथ हुई बैठक के बाद आदेशानुसार कार्य योजना बनाया जा रहा है, जिसमें चिकित्सकों व पारा मेडिकल कर्मियों की मांग करने, फूड सेफ्टी पदाधिकारी, औषधि निरीक्षक, दवा, उपकरण, एंबुलेंस, जिप समेत अन्य सभी की संख्या व कार्य योजना को तैयार किया जायेगा, जिसके आधार पर बजट को तैयार कर विभाग को भेजा जायेगा, ताकि श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके.
संबंधित खबर
और खबरें