Deoghar News : धर्मरक्षिणी सभा ने रखी बाबा मंदिर उपस्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड करने की मांग

झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी व सारठ विधायक चुन्ना सिंह धर्मरक्षिणी सभा के कार्यालय पहुंचे. दोनों नेताओं का सभा के कार्यालय में भव्य स्वागत किया गया.

By Sanjeev Mishra | July 8, 2025 7:03 PM
an image

संवाददाता, देवघर : श्रावणी मेला को लेकर देवघर में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. मंगलवार को स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा के लिए झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी व सारठ विधायक चुन्ना सिंह देवघर पहुंचे. समीक्षा के बाद मंत्री व विधायक धर्मरक्षिणी सभा के कार्यालय पहुंचे. दोनों नेताओं का सभा के कार्यालय में भव्य स्वागत किया गया. सभा की ओर से उन्हें चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. इस दौरान सभा के मंत्री अरुणानंद झा ने स्वास्थ्य मंत्री से दो मांगें रखीं. इनमें बाबा मंदिर उपस्वास्थ्य केंद्र को 10 बेड के अस्पताल में अपग्रेड करना और एक कार्डियो एंबुलेंस की व्यवस्था शामिल है. उन्होंने बताया कि यह वादा राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र सिंह ने किया था, लेकिन किन्हीं कारणों से पूरा नहीं हो सका. इस पर मंत्री डॉ अंसारी ने आश्वासन दिया कि बाबा मंदिर परिसर में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. उपस्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड किया जायेगा, लेकिन इसके लिए जमीन की आवश्यकता होगी. वर्तमान सुविधा केंद्र में पर्याप्त जगह नहीं है. विभागीय टीम को निरीक्षण के लिए भेजा जायेगा, उसके बाद निर्णय लिया जायेगा. कार्डियो एंबुलेंस की मांग पर मंत्री ने कहा कि यह एंबुलेंस काफी बड़ी होती है और बाबा मंदिर की गली में उसका प्रवेश संभव नहीं है. इसलिए मंदिर परिसर में दो छोटे एंबुलेंस की व्यवस्था की जायेगी, ताकि श्रद्धालुओं को तुरंत चिकित्सा सुविधा मिल सके.

मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था रहेगी हाइटेक

मंत्री ने बताया कि इस बार मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह हाइटेक की जा रही है. कुल 161 डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. अगर किसी श्रद्धालु को इमरजेंसी में ब्लड की जरूरत पड़ी, तो उसे ड्रोन के माध्यम से मेला क्षेत्र में भेजा जायेगा. इसके अलावा पांच दोपहिया एंबुलेंस भी सेवा में रहेंगे.

42 एंबुलेंस व तीन सौ जीवनरक्षक दवाइयां रहेंगी उपलब्ध

मेला क्षेत्र में कुल 42 एंबुलेंस की तैनाती की गयी हैं, जिसमें दो कार्डियो एंबुलेंस भी शामिल हैं. तीन सौ प्रकार की जीवनरक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है. मंत्री ने स्पष्ट किया कि अगर किसी श्रद्धालु को प्रसाद खाकर तबीयत खराब होती है, तो संबंधित पदाधिकारी जिम्मेदार होंगे. मिलावटी प्रसाद या खाद्य सामग्री बेचने की अनुमति नहीं है और इसके लिए लगातार जांच की जायेगी.

रविवार को नहीं रहेगी छुट्टी

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मेला अवधि के दौरान किसी को भी छुट्टी नहीं दी जायेगी, यहां तक कि रविवार को भी सभी कर्मियों को ड्यूटी करनी होगी. चौबीसों घंटे स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध रहेगी. मेला के समापन पर बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित भी किया जायेगा.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान व सारठ विधायक का धर्मरक्षिणी सभा ने किया स्वागत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version