संवाददाता, देवघर : श्रावणी मेला को लेकर देवघर में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. मंगलवार को स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा के लिए झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी व सारठ विधायक चुन्ना सिंह देवघर पहुंचे. समीक्षा के बाद मंत्री व विधायक धर्मरक्षिणी सभा के कार्यालय पहुंचे. दोनों नेताओं का सभा के कार्यालय में भव्य स्वागत किया गया. सभा की ओर से उन्हें चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. इस दौरान सभा के मंत्री अरुणानंद झा ने स्वास्थ्य मंत्री से दो मांगें रखीं. इनमें बाबा मंदिर उपस्वास्थ्य केंद्र को 10 बेड के अस्पताल में अपग्रेड करना और एक कार्डियो एंबुलेंस की व्यवस्था शामिल है. उन्होंने बताया कि यह वादा राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र सिंह ने किया था, लेकिन किन्हीं कारणों से पूरा नहीं हो सका. इस पर मंत्री डॉ अंसारी ने आश्वासन दिया कि बाबा मंदिर परिसर में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. उपस्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड किया जायेगा, लेकिन इसके लिए जमीन की आवश्यकता होगी. वर्तमान सुविधा केंद्र में पर्याप्त जगह नहीं है. विभागीय टीम को निरीक्षण के लिए भेजा जायेगा, उसके बाद निर्णय लिया जायेगा. कार्डियो एंबुलेंस की मांग पर मंत्री ने कहा कि यह एंबुलेंस काफी बड़ी होती है और बाबा मंदिर की गली में उसका प्रवेश संभव नहीं है. इसलिए मंदिर परिसर में दो छोटे एंबुलेंस की व्यवस्था की जायेगी, ताकि श्रद्धालुओं को तुरंत चिकित्सा सुविधा मिल सके.
संबंधित खबर
और खबरें