Holi 2024: देवघर की होली और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को लेकर क्या बोले होली के रंग में रंगे सांसद डॉ निशिकांत दुबे

Holi 2024: गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे सोमवार को होली के रंग में रंगे दिखे. इस दौरान उन्होंने बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर की होली का जिक्र किया और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को लेकर लोगों में उत्साह बताया.

By Guru Swarup Mishra | March 25, 2024 6:45 PM
an image

Holi 2024: देवघर: होली को लेकर चारों तरफ धूम है. झारखंड में बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर समेत पूरे राज्य में उल्लास है. होली के रंग में रंगे गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे देवघर की होली का जिक्र करते हुए कहा कि बाबा की नगरी में दो दिन नहीं, बल्कि तीन दिन होली खेली जाती है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर उन्होंने कहा कि लोगों में काफी उत्साह है. लोकसभा चुनाव में इस बार 400 पार या उससे भी अधिक सीटें बीजेपी को मिलेंगी.

निशिकांत दुबे ने किया इस बार 400 पार का दावा
गोड्डा से बीजेपी सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि देवघर में लोग दो दिन नहीं, तीन दिन होली खेलते हैं. बाबा बैद्यनाथ की नगरी में होली पर हरि से हर का मिलन होता है. रंग और अबीर गुलाल से लोग होली खेलते हैं. कीचड़ से भी लोग होली खेलते हैं. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों के साथ-साथ कार्यकर्ताओं में भी उत्साह देखते ही बन रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी बार सरकार आने को लेकर लोग उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि इस बार 400 पार या उससे भी अधिक सीटें आएंगी.

बाबा भोलेनाथ को गुलाल अर्पित करने के साथ ही होली शुरू
देवनगरी देवघर में रविवार को बाबा भोलेनाथ पर गुलाल अर्पित करने के साथ ही होली शुरू हो गयी. होली का आज दूसरा दिन है. यहां तीन दिनों तक होली खेली जाती है. परंपरा के अनुसार बाबा मंदिर को खाली कर साफ करने के बाद मंदिर का पट बंद किया गया. उसके बाद मंदिर का पट फिर से खोला गया. पट खुलने के बाद पुजारी अजय झा गर्भ गृह में गए. बाबा पर अर्पित फूल-बेलपत्र को हटाया और मलमल के कपड़े से साफ किया. इसके बाद मलमल के कपड़े में गुलाल भरकर उसी कपड़े से पहले मां गौरा के विग्रह पर उसके बाद बाबा के शिवलिंग पर गुलाल अर्पित किया. इसके साथ ही रविवार को होली शुरू हो गयी. उसके बाद नगरवासियों की भीड़ उमड़ी और गर्भ गृह में प्रवेश कर बाबा पर गुलाल अर्पित कर लोगों ने होली खेली.

श्रीराम लला दर्शन के लिए यात्रियों का जत्था रवाना, स्पेशल ट्रेन ‘आस्था’ को सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने दिखायी हरी झंडी
संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version