Holi Special Train 2025: होली में झारखंड से बिहार जाना हुआ आसान, चलेंगी तीन और होली स्पेशल ट्रेनें, देखें टाइम-टेबल

Holi Special Train 2025: झारखंड से बिहार के लिए तीन और होली स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. इससे लोगों का सफर आसान होगा. रेलवे ने टाटानगर से बक्सर, रांची से जयनगर के बीच और टाटानगर से कटिहार के बीच तीन और होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.

By Guru Swarup Mishra | March 11, 2025 5:30 AM
an image

Holi Special Train 2025: देवघर-होली के दौरान यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे ने टाटानगर से बक्सर के बीच, रांची से जयनगर के बीच और टाटानगर से कटिहार के बीच तीन और होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. यह जानकारी आसनसोल मंडल की ओर से दी गयी है. टाटानगर-बक्सर होली स्पेशल ट्रेन और टाटानगर-कटिहार होली स्पेशल 12 मार्च को रवाना होगी. जयनगर-रांची होली स्पेशल 13 मार्च को चलेगी.

टाटानगर-बक्सर होली स्पेशल 12 मार्च को


08183 टाटानगर-बक्सर होली स्पेशल 12 मार्च को 16:20 बजे टाटानगर से रवाना होगी और अगले दिन 07:45 बजे बक्सर पहुंचेगी, जबकि 08184 बक्सर-टाटानगर होली स्पेशल 13 मार्च को 10:00 बजे बक्सर से रवाना होगी और अगले दिन 03:00 बजे टाटानगर पहुंचेगी. यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में आसनसोल मंडल के चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशन पर रुकेगी. इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे.

टाटानगर-कटिहार होली स्पेशल 12 मार्च को


08181 टाटानगर-कटिहार होली स्पेशल 12 मार्च को 13:00 बजे टाटानगर से रवाना होगी और अगले दिन 02:00 बजे कटिहार पहुंचेगी, जबकि 08182 कटिहार- टाटानगर होली स्पेशल 13 मार्च को 03:50 बजे कटिहार से रवाना होगी और उसी दिन 16:00 बजे टाटानगर पहुंचेगी. इसके अलावा 08105 रांची-जयनगर होली स्पेशल 12 मार्च को 14:50 बजे रांची से रवाना होगी और अगले दिन 06:00 बजे जयनगर पहुंचेगी.

जयनगर-रांची होली स्पेशल 13 मार्च को


08106 जयनगर-रांची होली स्पेशल 13 मार्च को 12:10 बजे जयनगर से रवाना होगी और अगले दिन 03:30 बजे रांची पहुंचेगी. ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रूकेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:Magadha Empire : वैशाली की नगरवधू आम्रपाली, जिसके प्रेमसंबंध मगध के राजाओं से थे ; उसने संन्यास क्यों लिया?

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version