सारठ. सीएचसी में सोमवार को अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ चंदन कुमार सिंह ने की. बैठक में सीएचसी प्रभारी डॉ जियाउल हक ने इलाज में हो रही परेशानियों जैसे डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ की कमी, कई आवश्यक दवा नहीं मिलने समेत अन्य समस्याओं के बारे में विधायक प्रतिनिधि राहुल सिंह को अवगत कराते हुए उनके समाधान के लिए पहल की बात कही. बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 में एंबुलेंस रेट 16 रुपये प्रति किलो मीटर तय करने को लेकर चर्चा हुई. साथ ही एक्सरे मशीन में टूटे हुए सामग्री को रिपेयर करने के साथ मॉडल लैब बनाये जाने पर निर्णय लिया गया. साथ ही जनरेटर की सामान्य मरम्मत कराने की बात कही गयी. मरीज के बैठने के लिए उपस्कर व आपातकालीन के लिए दवा क्रय करने की निर्णय लिया. साथ निर्माणाधीन लैब के ऊपर से ग्यारह हजार का तार हटाने को लेकर सहायक अभियंता से बात की गयी, जिसपर दो दिनों के अंदर तार हटाने की बात कही गयी. पांच एएनएम रिक्त रहने से हो रही परेशानी की बात कही गयी. वहीं, विधायक प्रतिनिधि राहुल सिंह ने कहा कि अस्पताल में 24 घंटे डाक्टर उपलब्ध रहने की बात कही. साथ ही हर छोटी समस्याओं में मरीजों को रेफर नहीं करने व मरीजों को निः शुल्क दवा व बेहतर इलाज का सुझाव दिया. साथ ही अस्पताल को रेफरल का दर्जा दिलाने,अस्पताल में उपलब्ध 30 बेड को बढ़ाते हुए उसकी क्षमता 50 बेड तक करने व अस्पताल में एक्सरे मशीन का संचालन व विभिन्न प्रकार के जांच शुरू करवाने की बात कही गयी. मौके पर बीडीओ चंदन सिंह, डॉ जियाउल हक, 20 सूत्री अध्यक्ष इस्तियाक मिर्जा आदि मौजूद थे. ———– सारठ सीएचसी में अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक में अहम निर्णय : 16 रुपये प्रति किलोमीटर एंबुलेंस का दर तय विधायक के बदले विधायक प्रतिनिधि राहुल सिंह ने बैठक में लिया हिस्सा, बीस सूत्री अध्यक्ष इस्तियाक मिर्जा भी रहे बैठक में शामिल
संबंधित खबर
और खबरें