सारठ बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत अजय पतरो और जयंती नदी के विभिन्न घाटों से अवैध बालू ढुलाई धड़ल्ले से जारी है. सारठ, महापुर, पतरो नदी पत्थरड्डा, कुंडरो, बरदही, डुमरिया, गंगटी, सरपता, ओझाडीह, जयंती नदी टेलीपडुवा समेत अन्य घाटों से ट्रैक्टर से अवैध बालू का उठाव किया जा रहा है. सोमवार को पुलिस ने अजय नदी महापुर के पास ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने 100 नंबर पर डायल कर अजय नदी महापुर घाट से अवैध तरीके से सात से आठ ट्रैक्टर से बालू लोड करने की शिकायत की. इसके बाद एएसआई रामबृक्ष सिंह ने पुलिस बल के साथ अजय नदी महापुर पहुंचकर छापेमारी की. वहीं, पुलिस को देखकर गाड़ी चालक बालू को हाइड्रोलिक कर भागने के क्रम एक ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया है. वहीं, पुलिस को देख सात ट्रैक्टर भागने में सफल रहा.
संबंधित खबर
और खबरें