देवघर. मोहनपुर थाना क्षेत्र की एक वृद्ध महिला के एकाउंट से 12 लाख रुपये की अवैध निकासी का मामला सामने आया है. घटना को लेकर पीड़िता अपनी शिकायत देने साइबर थाना पहुंची, जहां से उसे अपने लोकल थाने में शिकायत देने को कहा गया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़िता को जमीन में 12 लाख मुआवजा मिला था. पड़ोस के एक कंप्यूटर चलाने वाला युवक उससे आधार कार्ड सहित अन्य कागजात वृद्धा पेंशन कराने की बात कहकर मांगा था. उसके बाद ही दो बार में उसके एकाउंट से सारा पैसा निकल लिया. उससे पूछने गयी तो धमकी भी दी गयी. इस संबंध में शिकायत देने शुक्रवार को ही पीड़िता साइबर थाना पहुंची, जहां मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने लोकल थाना जाकर शिकायत देने को कहा. उससे बोला गया कि यह साइबर ठगी का मामला नहीं बनता है, धोखाधड़ी से संबंधित है. इसलिए लोकल थाने में शिकायत दें. हालांकि इस संबंध में पुलिस के कोई पदाधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें