वरीय संवाददाता, देवघर : जिले के पालोजोरी कस्तूरबा स्कूल में कार्यरत शिक्षक सारठ थाना क्षेत्र के खैरबनी निवासी हरेश कुमार झा को चतरा डीसी के नाम के फर्जी फेसबुक आइडी के जरिये झांसा देकर 79000 रुपये की साइबर ठगी कर ली गयी. घटना 15 जून की दोपहर 12:30 बजे से शाम 5:35 बजे के बीच हुई. इस संबंध में पीड़ित शिक्षक ने देवघर साइबर थाने में मामले की शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बताया कि अज्ञात आरोपी ने चतरा डीसी के नाम बने फर्जी फेसबुक आइडी से मैसेज कर बताया कि उनके दोस्त हजारीबाग में आर्मी के सीइओ थे, जिनका तबादला जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हो गया. वह सस्ती कीमत पर घरेलू सामान टीवी, फ्रीज, दो बैटरी, इनवर्टर, दीवान, वाशिंग मशीन, सोफा सेट, डायनिंग टेबल आदि मात्र 55000 रुपये में बेच रहे हैं. दोनों के बीच सोशल साइट पर चैटिंग होने के बाद अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल भी आया. इसके बाद प्रलोभन में फंसकर हरेश ने उसके द्वारा उपलब्ध कराये एकाउंट में 55000 रुपये ट्रांसफर कर दिये. उसके पते पर तीन घंटे में सारे सामान भेजने की बात कही गयी थी, लेकिन सामान नहीं आया तो कहा कि कहीं बीच में पकड़ा गया है, जिसे छुड़ाने में 24000 रुपये लगेंगे. यह राशि भी उसे ट्रांसफर कर दिया गया. बावजूद काफी समय बीतने पर उसके मोबाइल पर कॉल किया गया, जो बंद मिला. इसके बाद फेसबुूक खोलकर देखा, तो सारे चैटिंग मैसेज डिलिट मिले. इससे उसे ठगी की आशंका हुई और सोमवार सुबह में शिकायत देने साइबर थाना पहुंचा. मामले में साइबर थाने की पुलिस से कार्रवाई की मांग की गयी है. हाइलाइट्स आर्मी ऑफिसर दोस्त का हो गया तबादला, सस्ते में दे रहे घरेलू सामान प्रलोभन में फंसकर ठगी के शिकार हो गये मास्टर साहब
संबंधित खबर
और खबरें