मधुपुर-आसनसोल मुख्य रेलखंड पर बड़ा हादसा टला, ट्रेन से कटकर आठ मवेशी मरे

मधुपुर के जामताड़ा व रूपनारायणपुर स्टेशन के बीच की घटना

By BALRAM | June 29, 2025 9:18 PM
an image

मधुपुर. आसनसोल-मधुपुर मुख्य रेलखंड पर रविवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि जामताड़ा व रूपनारायणपुर स्टेशन के बीच एक कारखाना के निकट कोलकाता से अमृतसर जा रही अकालतख्त ट्रेन से मवेशियों का एक बडा झूंड टकरा गया. ट्रेन की चपेट में आकर एक साथ आठ मवेशी कट गया. घटना के बाद किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए चालक ने ट्रेन को रोक दिया. साथ ही सुरक्षा को लेकर रेल प्रशासन ने अप लाइन का परिचालन तत्काल रोक दिया. घटना के कारण कोलकाता-झांसी लक्ष्मीबाई प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस ट्रेन को रूपनारायणपुर स्टेशन पर घंटों रोक दिया गया. घटना की सूचना पर रेलवे के अधिकारी व कर्मचारियों ने घटना स्थल पहुंचकर मृत मवेशियों को रेलवे ट्रैक से हटाया. ट्रैक पर काफी संख्या में बिखरे मवेशी के टूकड़े को हटाया गया. इसके बाद रेल परिचालन सामान्य हुआ. इस दौरान अकालतख्त ट्रेन घंटों खड़ी रही. बताया जाता है कि घटना के कारण करीब एक घंटे अप लाइन का परिचालन बाधित रहा. घटना से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पडा. इतनी संख्या में मवेशी रेल ट्रेक पर कैसे आये इसके लिए रेल प्रशासन घटना की जांच के आदेश दे दिया है. वहीं, रेलवे प्रशासन मामले की जांच कर रही है. हाइलाइर्ट्स : अप लाइन पर करीब एक घंटे तक बाधित रहा परिचालन

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version