सारवां. थाना क्षेत्र के डहुवा गांव में बुधवार को वज्रपात की चपेट में आने से महिला मूर्छित हो गयी. महिला की पहचान सुधा देवी(25) के रूप में हुई है. हादसा शाम के समय की बतायी जा रही है. बताया गया कि घर के दरवाजे के पास खड़ी महिला वज्रपात की चपेट में आ गयी, जिससे मूर्छित होकर गिर पड़ी. आकाशीय बिजली से पूरा घर झनझना उठा. महिला के अचानक मूर्छित होकर गिरने पर घर के लोग पहुंचे. इसके बाद आनन-फानन में बेहोश पड़ी महिला को इलाज को लेकर सीएचसी ले गये. जहां सीएचसी प्रभारी डॉ बीके सिन्हा के नेतृत्व में सीएचओ संतोष प्रमाणिक, एएनएम कनकलता, दिवाकर, रंजीत लाल द्वारा उसे भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. इस अवसर पर वज्रपात से घायल महिला के परिजनों ने बताया कि तेज बारिश हो रही थी. दरवाजे के पास सुधा खड़ी थी कि जोरदार बिजली कड़की और रोशनी का झमाका हुआ पूरा घर हिल गया. इसी बीच वे बेहोश होकर गिर गयी. मौके पर परिजन के साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें