Shardiya Navratri 2023: नवरात्र के लिए हवन-पूजन सामग्री सहित फलों की खरीदारी के लिए बाजार में भीड़ लगी रही. शहर के बड़ा बाजार, पंसारी दुकान, आजाद चौक, सब्जी मार्केट लगी, बाजला चौक, बिलासी, झौसागढ़ी आदि इलाके में दुकानों में खरीदारों की भीड़ लगी रही. पिछले साल की तुलना में हवन-पूजन सामग्री की कीमत 10 फीसदी तक बढ़ी है. शुक्रवार को कलश स्थापना और हवन-पूजन से जुड़ी सामग्रियों की बिक्री हुई. बाजार में अलग-अलग पूजन सामग्री के अलावा पैकेज में भी पूजन सामग्री की बिकी हो रही है. इसमें कलश स्थापना के अलावा पूरे नौ दिनों तक पूजन सामग्री शामिल है. हवन सामग्री का अलग पैकेज भी बाजार में उपलब्ध है, जबकि माता की चौकी सजाने के लिए भी पैकेज में बिक रहा है, जिसकी लागत 500 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक है. माता की चुनरी भी 300 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक बाजार में उपलब्ध है. फलों के बाजार में सेब 120, नींबू 100, अनार 200, अमरूद 100, नारियल 30 रुपये व केला 40 रुपये दर्जन बिक रहा है. नवरात्र की पूजन सामग्री व फलों के बाजार में पहले दिन करीब दो करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान है.
संबंधित खबर
और खबरें