श्रावणी मेले में भीड़ से निपटने के लिए रेलवे तैयार, इन स्टेशनों पर होंगे खास इंतजाम

Shravani Mela 2025: भारतीय रेलवे जोर-शोर से श्रावणी मेला की तैयारियों में जुटा हुआ है. रेलवे के उच्च अधिकारियों ने मेले को लेकर राज्य सरकार और देवघर जिला प्रशासन के साथ बैठक भी की. मेले में भीड़ से निपटने के लिए रेलवे प्रमुख स्टेशनों पर विशेष व्यवस्था कर रहा है.

By Rupali Das | June 15, 2025 10:02 AM
an image

Shravani Mela 2025: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अपनी ओर से श्रावणी मेले की तैयारियां शुरू कर दी है. इसे लेकर आसनसोल डिवीजन कांवरियों की भीड़ से निबटने के लिए प्रमुख स्टेशनों जसीडीह, बैद्यनाथधाम, देवघर और बासुकीनाथ स्टेशन पर व्यापक तैयारी कर रहा है. इसकी जानकारी पूर्व रेलवे ने दी.

रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक

बताया गया कि रेलवे के उच्च अधिकारियों के साथ झारखंड सरकार और देवघर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय समन्वय बैठक हुई. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि श्रावणी मेला 2025 के दौरान विशेष ट्रेनें चलायी जायेंगी, नियमित सेवाओं में अतिरिक्त कोच जोड़े जायेंगे और भीड़ को संभालने के लिए स्टेशनों पर सुविधाओं को उन्नत किया जा रहा है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

भीड़ को संभालने के लिए आरपीएफ जवान होंगे तैनात

पूर्व रेलवे ने जानकारी दी कि श्रावणी मेला को लेकर पेयजल, चिकित्सा सहायता बूथ, हेल्प डेस्क, स्वच्छ शौचालय, बैठने की जगह और प्रतीक्षा क्षेत्र सहित यात्री सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है. कांवरियों की सहायता और मौके पर ही शिकायतों के निवारण के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों और आरपीएफ जवानों की तैनाती के साथ भीड़ प्रबंधन को सुदृढ़ किया जायेगा.

बासुकीनाथ, देवघर और बैद्यनाथधाम स्टेशन का नवीनीकरण

इसके साथ ही बासुकीनाथ स्टेशन पर साफ-सफाई, जल निकासी व्यवस्था, सड़क की सतह और एग्जॉस्ट पंखे लगाने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. यहां क्षतिग्रस्त ग्लास पैनल बदले जा रहे हैं और सर्कुलेटिंग एरिया का भी नवीनीकरण किया जा रहा है.

वहीं, देवघर स्टेशन पर एक नया बुकिंग कार्यालय, प्रतीक्षालय और यात्री शेड तैयार किये जा रहे हैं. पीने के पानी, रोशनी और बैठने की व्यवस्था के साथ एक अलग होल्डिंग पंडाल बनाया जायेगा.

इधर, बैद्यनाथधाम स्टेशन पर प्रतीक्षा कक्षों में पंखे लगाए जा रहे हैं. साथ ही प्लेटफॉर्म और प्रतीक्षा क्षेत्रों में शौचालयों का नवीनीकरण किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें AK Roy Jayanti: मार्क्सवादी और गांधीवादी विचारधारा का समन्वय थे कॉमरेड एके राय

जसीडीह स्टेशन पर होगी खास व्यवस्था

जसीडीह स्टेशन पर कांवरियों के आवास ब्लॉक की मरम्मत और नवीनीकरण का काम चल रहा है. साथ ही बाथरूम की सुविधाओं को उन्नत किया जा रहा है. इसके अलावा प्रकाश व्यवस्था और पानी के कनेक्शन में सुधार किया जा रहा है. कांवरियों, जीआरपी और आरपीएफ के लिए अलग-अलग क्षेत्र निर्धारित किए जा रहे हैं. सर्कुलेटिंग एरिया में सभी बुनियादी सुविधाओं के साथ एक बड़ा कांवरियों का पंडाल बनाया जा रहा है. कांवरियों की आवाजाही को आसान बनाने के लिए एक नए ऊपरी पैदल पुल (फुट औवर ब्रिज) के निर्माण में भी तेजी से की जा रही है.

इसे भी पढ़ें

रिम्स में जल्द शुरू होगी एमआरआई जांच, 4 साल बाद खरीदी गयी 27 करोड़ की मशीन

AK Roy Jayanti: सादगी और संघर्ष की एक अनोखी मिसाल है कॉमरेड एके राय

40.5 डिग्री हुआ झारखंड का उच्चतम तापमान, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version