जल्द ही ‘सहयोग’ करेगा काम
आसनसोल डिवीजन के डीआरएम श्री शर्मा ने कहा कि डिवीजन की ओर से भी इसको लेकर डिवीजन की ओर कार्य शुरू कर दिया गया है. जल्द से पूर्व से डिवीजन अंतर्गत आसनसोल, चितरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह समेत अन्य स्टेशनों पर संचालित इंक्वायरी काउंटर का नाम बदल कर ‘सहयोग’ किया जायेगा. रेलवे बोर्ड ने इससे संबंधित आदेश सभी जोनल रेलवे को जारी कर दिये हैं. जानकारी के अनुसार रेलवे ने इन काउंटरों पर मिलने वाली सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नाम बदलने का फैसला लिया है.
Also Read: Jharkhand News: पलामू टाइगर रिजर्व के 8 गांवों को फिर से बसाया जाएगा, NTCA को भेजा प्रस्ताव
पावर ट्रैफिक ब्लॉक से पैसेंजर ट्रेन रद्द
दूसरी ओर, पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल अंतर्गत जसीडीह और बैद्यनाथधाम के बीच बुधवार (18 जनवरी, 2023) को चार घंटे का पावर एवं ट्रैफिक ब्लॉक किया गया. यह स्थिति गुरुवार (19 जनवरी, 2023) को भी पावर एवं ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा. इस दौरान मेन लाइन पर रेल पैनल उतारा गया. रेलवे से मिली जानकारी अनुसार, जसीडीह से बैद्यनाथधाम स्टेशन के बीच मेन लाइन गेट नंबर एक से सत्संग के बीच पुराने 10 रेल पैनल उतारकर नये चढ़ाये गये. एक-एक रेल पैनल 260 मीटर का था. रेलवे के अनुसार, यह पैनल करीब 20 साल से अधिक हो गया था. इस दौरान लिये गये पावर एवं ट्रैफिक ब्लॉक के कारण ट्रेन नंबर 03657/03658, 03659/03660 और 03661/03662 जसीडीह-बैद्यनाथधाम- जसीडीह मेमू पैसेंजर ट्रेन रद्द रही. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई.