आसनसोल में अब पांच मिनट रूकेगी जसीडीह-बेंगलुरु एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या (22306/22305) जसीडीह-एसएमवीटी बेंगलुरु-जसीडीह साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का आसनसोल स्टेशन पर स्टॉपेज समय दो मिनट से बढ़ाकर पांच मिनट कर दिया गया है. ट्रेन संख्या (22306) जसीडीह-एसएमवीटी बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस 10 फरवरी को स्टेशन पर 08:57 बजे आसनसोल पहुंची और सुबह 09:02 बजे आसनसोल स्टेशन से प्रस्थान कर गयी. वहीं, ट्रेन संख्या (22305) एसएमवीटी बेंगलुरु-जसीडीह साप्ताहिक एक्सप्रेस 12 फरवरी को 22:46 बजे आसनसोल स्टेशन पहुंचेगी और 22:51 बजे आसनसोल स्टेशन से प्रस्थान करेगी.
13 से 21 फरवरी तक रद्द रहेगी हावड़ा-मोकामा एक्स
वहीं, पूर्व रेलवे अंतर्गत बर्द्धमान स्टेशन के ऊपरी पैदल पुल नंबर 213 को हटाने को लेकर रेलवे की ओर से 10 फरवरी से 21 फरवरी तक ट्रैफिक एंड पावर ब्लॉक लिया गया है. इस कारण जसीडीह के रास्ते चलने वाली एक जोड़ी ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा दूसरे रूटों से चलने वाली ट्रेनों को भी रद्द किया गया है. इसके अंतर्गत अप में हावड़ा से ट्रेन संख्या (13029) अप हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस 13 से 20 फरवरी तक तथा डाउन में ट्रेन संख्या (03112) गोड्डा-सियालदह पैसेंजर 14 से 16 फरवरी तक रद्द रहेगी. वहीं, अप ट्रेन संख्या (03111) सियालदह-गोड्डा पैसेंजर 13 से 15 फरवरी तक तथा डाउन ट्रेन संख्या (13030) मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस 14 से 21 फरवरी तक रद्द रहेगी.
Also Read: Railways News: धनबाद के चिचाकी रेलवे स्टेशन पर आज से 3 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव, यात्रियों को मिलेगी सुविधा
गुरुवार को भी कई ट्रेनें रहीं रद्द
बर्द्धमान स्टेशन में गुरुवार को 13 घंटे का पावर ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया था. इस कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था. इसकी सूचना रेलवे की ओर से पहले ही दी गयी थी. इस दौरान ट्रेनों के रद्द रहने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई. यात्री स्टेशन पर घंटों ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा.
हावड़ा-पुणे दुरंतो और टाटा-इतवारी बदले हुए समय पर चली
दूसरी ओर, हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस को गुरुवार शाम 4.30 बजे हावड़ा से रवाना किया गया. यह ट्रेन सुबह 5.45 बजे रवाना होती है. टाटानगर-इतवारी को सुबह 9.10 बजे की जगह 11 बजे रवाना किया गया. रैक आने में विलंब के कारण यह परेशानी हुई.