Deoghar news : पालोजोरी प्रखंड क्षेत्र में 400 एकड़ में बनेगा इंडस्ट्रियल हब

जियाडा के अधिकारियों ने बरजोरी, सिमलगढ़ा व कसरायडीह पंचायत के विभिन्न मौजा में जमीन का निरीक्षण किया .औद्योगिक क्षेत्र विस्तार के लिए गैर मजरुआ सरकारी जमीन को चिह्नित किया गया है.

By NIRANJAN KUMAR | May 15, 2025 11:39 PM
an image

प्रतिनिधि, पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरजोरी, सिमलगढ़ा व कसरायडीह पंचायत के विभिन्न मौजा में 400 एकड़ भू-भाग पर इंडस्ट्र्रियल हब बनने की कवायद तेज कर दी गयी है. गुरुवार को झारखंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के अधिकारियों ने प्रखंड के रंगामटिया, बलियापुर, चक कोइरीजामुआ, सगडूबाद में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने हेतु भूमि का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में जियाडा के सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि झारखंड सरकार के निर्देश पर औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार के लिए 400 एकड़ जमीन चिह्नित किया है. जमीन विवाद रहित और गैर-मजरूआ किस्म की होगी. पहले फेज में 400 एकड़ भूमि अधिग्रहित किया जाना है. अगर भूमि की उपलब्धता होगी तो जियाड़ा और अधिक भूमि का अधिग्रहण करेगी. उन्होंने यह भी बताया कि झारखंड सरकार ने जमीन अधिग्रहण के लिए बजट में राशि का प्रावधान कर दिया है. भूमि के निरीक्षण के बाद सरकार को रिपोर्ट भेजी जायेगी, इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी. वहीं जियाडा के क्षेत्रीय उप निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि इंडस्ट्रियल हब को ग्रीन प्रोजेक्ट के रूप में विकसित किया जायेगा, साथ ही इस प्रोजेक्ट में उद्योगों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. कहा इंडस्ट्रियल हब के लिए यह साइट हर तरह से बेहतर है. यहां रेल, सड़क कनेक्टिविटी के साथ-साथ कोयला और पानी की भी उपलब्धता है . कहां कितनी जमीन देखी : जियाडा के अधिकारियों ने रंगामटिया में 250 एकड़, बलियापुर में 200 एकड़, चक कोइरीजमुआ में 150 एकड़ व सगडूबाद में 150 एकड़ जमीन को देखा. मौके पर जियाडा के एडीओ दिलीप कुमार, पालोजोरी सीओ अमित कुमार भगत, कसरायडीह मुखिया प्रतिनिधि देवेंद्र मुर्मू, बगदाहा मुखिया गोलक बिहारी यादव, झारखंड आंदोलनकारी युधिष्ठिर प्रसाद सिंह यादव, दीपक सिंह, पूरन सिंह, मनोज सिंह, सनाउल अंसारी, ओमप्रकाश यादव, विकास सिंह, भूषण सिंह, बाबू महतो, उमेश मंडल सहित अन्य लोग उपस्थित थे. ो

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version