मधुपुर. पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन अब एलएचबी कोच के साथ प्रारंभ कर दिया गया है. इसके कारण पूरे ट्रेन का लुक बदल गया है. एलएचबी कोच होने के कारण ट्रेन का सीट ज्यादा आरामदायक व आधुनिक है. आरामदायक बैठने की सीट, साउंड स्लीप एसी बोगी व बायो-टॉयलेट की सुविधा दी गयी है. हल्के और अत्यआधुनिक युक्त कोच में दुर्घटना की संभावना को रोकने की नयी तकनीकी व्यवस्था है. उक्त ट्रेन अब लाल रंग के एलएचबी रैक के साथ चल रही है. पहले पाटलीपुत्र में सिर्फ एक एसी कोच, तीन साधारण व बाकी स्लीपर क्लास की बोगियां थी. इससे यात्रियों को आरक्षित सीट नहीं मिलने की भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था. पर अब ट्रेन में कोच की संख्या बढ़ाकर 21 कर दिया गया है, जिसमें आठ एसी, सात स्लीपर व चार साधारण डब्बे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें