Deoghar News : इंटरसिटी एक्सप्रेस हादसे से बाल-बाल बची, चलती ट्रेन में इंजन और बोगी अलग

गुरुवार की रात जसीडीह से दुमका जा रही 13320 रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस एक बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बच गयी.

By AMRENDRA KUMAR | July 3, 2025 11:35 PM
an image

संवाददाता, देवघर : गुरुवार की रात जसीडीह से दुमका जा रही 13320 रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस एक बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बच गयी. रात करीब 9:51 बजे ट्रेन जब जसीडीह–देवघर स्टेशन के बीच सिंघवा ओवर ब्रिज के पास पोल संख्या 04/02 पर पहुंची, उसी समय ट्रेन का इंजन अचानक बोगियों से डी-कंपलिंग हो गया. इस घटना के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों को हल्का झटका लगा और अचानक हुई इस तकनीकी खराबी से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन अपनी सामान्य गति से चल रही थी, तभी अचानक इंजन के कुछ हिस्से में कंपन हुआ और बोगियों से इंजन अलग होकर आगे बढ़ गया. हालांकि, लोको पायलट की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया. इंजन को रोककर उसे वापस लाया गया और 10:05 बजे दोबारा बोगियों से जोड़ा गया. इसके बाद रात 10:10 बजे ट्रेन देवघर के लिए रवाना हुई, जो 10:16 बजे देवघर स्टेशन पहुंची. देवघर से ट्रेन 10:22 बजे पुनः दुमका के लिए रवाना हुई. घटना में किसी प्रकार की जानमाल की क्षति नहीं हुई है, लेकिन यात्रियों को भारी दहशत का सामना करना पड़ा. रेलवे प्रशासन की ओर से इस तकनीकी खामी की जांच की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version