मधुपुर. सिविल सर्जन द्वारा गठित पांच सदस्यीय स्वास्थ्य जांच टीम ने जिला मलेरिया पदाधिकारी डाॅ अभय यादव के नेतृत्व में बुधवार को मधुपुर में संचालित तीन निजी नर्सिंग होम की जांच की. इस दौरान टीम के द्वारा अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली विभिन्न व्यवस्था के संबंध में अस्पताल प्रबंधन व चिकित्सकों से जानकारी ली. अस्पताल प्रबंधन को अस्पताल से संबंधित सभी कागजातों को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया. साथ ही मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो, इसे ध्यान में रखते हुए मेडिसिन चार्ट, शुल्क तालिका को अस्पताल परिसर में लगाने का निर्देश दिया. शहर के लाइफ लाइन हॉस्पिटल व बंगाल नर्सिंग होम के संचालक को कागजात दुरुस्त कर जिले में जमा करने का निर्देश दिया गया. बताया गया कि दो दिन का समय दिया गया है, वह अपनी कमियों को पूरा कर लें. इसके अलावा अनुराग हॉस्पिटल का भी निरीक्षण किया गया. साथ ही लाइफ लाइन व बंगाल नर्सिंग होम में डॉक्टर की भी कमी पायी गयी. दोनों जगह एक-एक डॉक्टर मिले. अस्पतालों में अनट्रेंड स्टाफ मिले. साफ सफाई भी नहीं दिखी. कागजातों में त्रुटि पायी गयी है. मौके पर झासा सचिव डॉ प्रभात रंजन, आईएमए सचिव डॉ. गौरी शंकर, जिला नोडल पदाधिकारी आयुष्मान डॉ. शरद कुमार, समरेश कुमार सिंह. जिला कार्यक्रम प्रबंधक बचनदेव यादव, मिलन कुमार, नीरज कुमार आदि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें