deoghar news : इधर, माता-पिता ने बाबा दरबार में लगायी हाजिरी, उधर, बीसीसीआइ के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हुए ईशान

क्रिकेटर ईशान किशन के माता-पिता ने सोमवार को बाबा बैद्यनाथ के दरबार में हाजिरी लगायी. यह संयोग है कि उनके माता-पिता के बाबा मंदिर में पूजा करने के बाद उन्हें सुखद खबर मिली कि ईशान किशान को बीसीसीआइ के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल कर लिया गया है.

By AJAY KUMAR YADAV | April 21, 2025 7:12 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर : क्रिकेटर ईशान किशन के माता-पिता ने सोमवार को बाबा बैद्यनाथ के दरबार में हाजिरी लगायी. यह संयोग है कि उनके माता-पिता के बाबा मंदिर में पूजा करने के बाद उन्हें सुखद खबर मिली कि ईशान किशान को बीसीसीआइ के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल कर लिया गया है. इससे परिवार में खुशी का माहौल देखा गया. इससे पहले सोमवार को देवघर पहुंचने के बाद ईशान के पिता पिता प्रणव पांडे व माता सुचित्रा सिन्हा ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा की. इसके बाद उन्होंने मां पार्वती व अन्य मंदिरों में भी पूजा की. मंदिर में ईशान की मां सुचित्रा ने बताया कि टीम इंडिया व बीसीसीआइ के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद उनका पूरा परिवार ईशान के करियर को लेकर चिंतित हो गया था. इस दौरान आइपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के लिए चयनित होने पर थोड़ी राहत महसूस हुई. आइपीएल में ईशान ने सेंचुरी लगाकर शुरुआत भी अच्छी की, मगर उसके बाद के मैचों में उसका लय बिगड़ने लगा. इसके बाद हमलोग फिर से चिंतित हो गये थे. इसके बाद बाबा बैद्यनाथ के दरबार पहुंचे और बेटे की सफलता की कामना की है. हाइलाइट्स क्रिकेटर ईशान किशन के माता-पिता ने बाबा मंदिर में की पूजा, बेटे की सफलता की कामना

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version