बुकिंग और प्रोपर्टी से संबंधित कागजातों को खंगाला गया
जानकारी के मुताबिक, दोनों ही जगहों पर आयकर विभाग की टीम बुकिंग और प्रोपर्टी से संबंधित कागजातों को खंगाल रही है. इसके अलावा अन्य कारोबार से भी जुड़े दस्तावेजों की पड़ताल टीम कर रही है. देवघर में आठ सदस्यीय आयकर विभाग की टीम और दुमका में 15 सदस्यीय टीम जांच में जुटी है. देवघर पहुंची टीम में आयकर अधिकारी अशोक कुमार, रामाधीन रविदास, आयकर निरीक्षक नीरज झा, नीलेश कुमार, वरीय कर सहायक नवीन श्रीवास्तव, साकेत कुमार आदि शामिल हैं. रोलिंग मिल में सर्वे में देवघर के आयकर अधिकारी एसएन झा सहित कई अधिकारी शामिल हैं. दुमका के होटल मैहर का गेट बंद कर सर्वे किया गया.
योगेंद्र तिवारी से ईडी कर चुका है पूछताछ
शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी और उनके भाई अमरेंद्र तिवारी से ईडी एक बार पूछताछ कर चुका है. पूर्व में सिंडिकेट के साथ मिलकर शराब कारोबार पर कब्जा जमाने में तिवारी बंधुओं की भूमिका की ईडी जांच कर रहा है.
Also Read: झारखंड : बारिश और ओलावृष्टि से फसलों की क्षति पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने सभी डीसी से मांगी रिपोर्ट
बैंक खाता और बुकिंग का हुआ मिलान
सूत्रों के अनुसार, दोनों होटल तथा रोलिंग मिल से जुड़े बैंक खातों की जांच की गयी. होटल एवं मैहर गार्डेन में कितनी बुकिंग हुई. कितने का ट्रांजेक्शन हुआ, इस बात की जांच की गयी. बताया जाता है कि मैहर गार्डेन के निदेशक योगेंद्र तिवारी एवं उनके भाई अमित तिवारी हैं. एक कंपनी में संतोष मंडल भी निदेशक हैं. आज तीनों में से कोई निदेशक देवघर में नहीं थे.
भवानी रोलिंग मिल में भी चल रही है जांच
उधर, देवघर स्थित भवानी रोलिंग मिल में भी दोपहर में ही आयकर विभाग की टीम पहुंची है और जांच कर रही है. देर शाम तक सर्वे जारी था. टीम स्टॉक पंजी, कैश बुक, बिजनेस से संबंधित अन्य दस्तावेजों को खंगाल रही है. आयकर अधिकारी कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं.