Deoghar News : पहले मैच में जमशेदपुर ने देवघर को पांच विकेट से हराया

केकेएन स्टेडियम में झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-23 महिला टी-20 ट्रॉफी के तहत लीग मैच की शुरुआत हुई. मैच में जमशेदपुर टीम ने देवघर टीम को पांच विकेट से हरा दियाृ

By AJAY KUMAR YADAV | May 8, 2025 8:41 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर : केकेएन स्टेडियम में झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-23 महिला टी-20 ट्रॉफी के तहत लीग मैच की शुरुआत हुई. देवघर को मिले ग्रुप ए के वेन्यू के अंतर्गत गुरुवार को पहला मैच देवघर व जमशेदपुर महिला टीम के बीच खेला गया. मैच में जमशेदपुर टीम ने देवघर टीम को पांच विकेट से हरा दिया. देवघर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 135 रन बनायी. इसमें पूर्णिमा कुमारी ने 58 गेंद में 65 रन बनायी. जमशेदपुर की गेंदबाज सिमरन निशा ने दो विकेट,अदिति शर्मा व मुस्कान ने एक-एक विकेट ली. इसके जवाब में जमशेदपुर की टीम ने 18.2 ओवर में पांच विकेट होकर 136 रन बना कर जीत हासिल कर ली. जमशेदपुर की ओर से नादिया अली ने छह चौके की मदद से 33 रन एवं कुमारी सविता ने 32 रन बना कर जीत में अहम भूमिका निभायी. वहीं, देवघर की गेंदबाज अंजलि, सरिता ,लक्ष्मी, सोनिया व पूर्णिमा कुमारी ने एक-एक विकेट लिये. देवघर की पूर्णिमा कुमारी को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया. अंपायर की भूमिका में धर्मेंद्र कुमार व वकील अहमद तथा स्कोरर की भूमिका अमित तिवारी थे. मैच के दौरान टीआरडीओ के रूप में मनोज कुमार तथा जेएससीएकी ओर से एलो ऑफिसर केएन सिंह समेत जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विजय झा, अनिल झा, संजय मालवीय, नीरज कुमार सिन्हा, इफ्तिखार शेख, अमरेंद्र कुमार, अभय गुप्ता, कंचन कुमार, आलोक राजहंस, राकेश पांडे मौजूद थे. यह जानकारी संघ के मीडिया प्रभारी राकेश पांडे ने दी. शुक्रवार को गुमला व जमशेदपुर के बीच मैच होगा. हाइलाइट्स जेएससीए के इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-23 महिला टी-20 ट्रॉफी की शुरुआत

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version