एसपी माइंस के प्रभावित गांवों में नहीं होने दी जायेगी पेयजल की किल्लत : जीएम

चितरा कोलियरी के क्षेत्रीय कार्यालय में जेसीसी मीटिंग आयोजित

By SANJAY KUMAR RANA | April 1, 2025 7:25 PM
an image

चितरा. कोलियरी के क्षेत्रीय कार्यालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में मंगलवार को जेसीसी की मीटिंग हुई, जिसकी अध्यक्षता महाप्रबंधक एके आनंद ने की. बैठक में कोलियरी पदाधिकारी व यूनियन प्रतिनिधि शामिल हुए. इस दौरान कोयला उत्पादन में बढ़ोतरी, जल प्रबंधन व प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए विशेष चर्चा हुई. इस अवसर पर यूनियन प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद राणा, पशुपति कोल, योगेश राय, मनोज तिवारी, राजेश राय, श्याम सुंदर तिवारी, बलदेव महतो, अभिषेक कुमार, गौतम महतो ने प्रबंधन से गर्मी को देखते हुए जल की समुचित व्यवस्था करने की मांग की. साथ ही कोयला उत्पादन बढ़ाने व प्रदूषण नियंत्रण पर मंत्रणा की. इसके अलावा वित्त वर्ष 2024-25 में कोयला उत्पादन में नुकसान के संबंध में कहा कि हेडक्वार्टर की गलत नीतियों के कारण ऐसा हुआ है. वहीं, जीएम आनंद ने कहा कि कोलियरी प्रभावित गांव में पेयजल की कोई समस्या नहीं होने दी जायेगी. 14 पानी टैंकरों से कोलियरी प्रभावित गांवों में लगातार पानी पहुंचाया जा रहा है. कहा कि पांच बड़े टैंकरों (90 लीटर क्षमता वाले) कोलियरी की सड़कों में धूलकण उड़ने से रोकने के लिए पानी का छिड़काव किया जाता है. साथ ही कहा पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए हेडक्वार्टर से सीइसआर के तहत 50 नये चापाकल को लगाने की स्वीकृति दी गयी है. इसके अलावा दो नये अत्याधुनिक पानी टैंकर जल्द एसपी माइंस को मिलने जा रहा है. कहा कि चितरा कोलियरी में फिल्ट्रेशन प्लांट से वाटर सप्लाई की जा रही है. आरओ प्लांट से भी लोग पेयजल प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, दूसरी ओर उन्होंने कहा कि कोल डंप में लगी आग को कंट्रोल में कर लिया गया है. साथ ही पैच सी चालू करने के लिए यूनियन प्रतिनिधियों से सहयोग मांगा, कहा पैच सी चालू करने से कोयला उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त करने में आसानी होगी. माैके पर जीएम एके आनंद, अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक एस पधान, अभियंता एके सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक मंजीत कुमार, सुरक्षा प्रबंधक जयकांत चौधरी, कार्मिक प्रबंधक शम्स रहमान, रफाकत अंसारी आदि मौजूद थे. —————– चितरा कोलियरी के क्षेत्रीय कार्यालय में जेसीसी मीटिंग आयोजित कोयला उत्पादन, जल प्रबंधन व प्रदूषण नियंत्रण पर हुई मंत्रणा

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version