सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देवघर जिले के सारठ प्रखंड स्थित सिकटिया बराज के पास आयोजित कार्यक्रम में देवघर और जामताड़ा जिले के किसानों को 484 करोड़ की सौगात देंगे. मुख्यमंत्री दोनों जिले के किसानों के लिए बहुत उपयोगी मेगा लिफ्ट इरीगेशन प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे. रविवार को तैयारी का जायजा लेने जलसंसान विभाग के सचिव प्रशांत कुमार और देवघर डीसी विशाल सागर सिकटिया पहुंचे. अधिकारियों ने शिलान्यास स्थल, हैलीपेड एव सभा स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद विभागीय सचिव और डीसी ने कंट्रोल रूम में अभियंताओं एवं जिले के आला अधिकारियों के साथ तैयारी की समीक्षा की. डीसी ने जानकारी दी कि हैलीपैड, शिलान्यास स्थल और सभा स्थल पर सारी तैयारी कर ली गयी है. सभास्थल पर आठ से 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. कार्यक्रम दोपहर एक बजे से 2.30 बजे तक होगा. शिलान्यास समारोह को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. निरीक्षण के दौरान डीडीसी डॉ ताराचंद, विभागीय अभियंता प्रमुख नागेश मिश्र, मुख्य अभियंता मोतीलाल पिंगवा, कार्यपालकअभियंता जगेश्वर रजवार सहित जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें