देवीपुर : शिक्षा के प्रति बच्चों में रुचि बढ़ाएं : बीडीओ

झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से देवीपुर प्रखंड के सभागार में कार्यक्रम

By SIVANDAN BARWAL | April 29, 2025 6:53 PM
an image

देवीपुर. झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा देवीपुर प्रखंड के सभागार में स्कूल रुआर 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रमुख प्रमिला देवी, बीडीओ विजय राजेश बारला, सीओ खेपलाल राम ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर बीडीओ बारला ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रखंड में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने, ड्राॅप आउट बच्चों की पहचान कर उन्हें पुनः विद्यालय से जोड़ने और शिक्षा के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में एक मजबूत पहल है. कहा कि सरकार बच्चों को यूनिफार्म, छात्रवृति, किताब, कॉपी, साइकिल जैसी सुविधायें देकर शिक्षा को सुलभ बना रही है. वहीं, सीओ खेपलाल राम ने कहा कि स्कूल रुआर 2025 अभियान के तहत बच्चों को नियमित विद्यालय आने के लिए प्रेरित करना, शिक्षा के प्रति अभिभावकों और बच्चों में जागरुकता बढ़ाना है, ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहे. कहा कि अभिभावक अपने गांव व मुहल्लों में ऐसे बच्चों को चिन्हित करें जो पढ़ाई छोड़ चुके हैं. उन्हें फिर से स्कूल में दाखिला दिलाया जा सके. मौके पर बीपीओ बीणा हेलेन टुडू, तेजनारायण बर्मा, सीआरपी सुधांशु यादव, जापेश्वर दास, अमित रंजन, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका मिक्की रानी, आशा देवी बरनवाल सहित सभी विद्यालय के सचिव मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version