Jharkhand Election 2024: देवघर में गरजे पीएम मोदी, कहा- झारखंड में रोटी-बेटी-माटी की सुरक्षा सबसे अहम मुद्दा, भाषण की 10 बड़ी बातें

Jharkhand Election 2024: पीएम मोदी ने देवघर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. अपने भाषण में उन्होंने कहा कि झारखंड चुनाव में रोटी, बेटी और माटी की सुरक्षा सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण मुद्दा है. उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि एनडीए की सरकार इनकी सुरक्षा से कोई खिलवाड़ नहीं होने देगी.

By Pritish Sahay | November 14, 2024 5:36 PM
an image

Jharkhand Election 2024: देवघर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को देवघर में झारखंड सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने विधानसभा चुनाव में रोटी, बेटी और माटी की सुरक्षा को सबसे बड़ा और अहम मुद्दा बताया. उन्होंने विश्वास दिलाया कि एनडीए की सरकार इनकी सुरक्षा से कोई खिलवाड़ नहीं होने देगी. उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड के खिलाफ साजिश की जा रही है. इसकी पहचान बदलने की कोशिश की जा रही है. पीएम मोदी ने घुसपैठियों का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार घुसपैठियों को झारखंड में बसा रही है. ये आपके खेत और जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. जानिए पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें.

पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

  • पीएम मोदी ने अपने भाषण में झारखंड सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज झारखंड की पहचान बदलने की बहुत बड़ी साजिश हो रही है.
  • पीएम मोदी ने कहा कि जेएमएम और कांग्रेस बाहर से आये घुसपैठियों को झारखंड का स्थायी निवासी बनाने के लिए हर गलत काम कर रही है.
  • उन्होंने कहा कि इन घुसपैठियों के लिए रातों-रात पक्के कागज बनाए गए. आदिवासी बेटियों को शादी के नाम पर ठगा गया. उनकी जमीन भी हथिया ली गई.
  • जेएमएम पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा की घुसपैठियों ने प्रदेश के लोगों का रोजगार छीन लिया. लेकिन, यहां की सरकार ने कोर्ट में घुसपैठ की घटना से ही इनकार कर दिया.
  • पीएम मोदी ने कहा कि अपने दौरे में वो जहां भी गए हर जगह विदेशियों की घुसपैठ सबसे बड़ी चिंता रही.
  • झारखंडी गौरव और झारखंड की पहचान यहीं आप सबकी ताकत रही है. अगर ये पहचान ही खत्म हो गई तो क्या होगा?
  • पीएम मोदी ने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि संथाल क्षेत्र में आदिवासियों की संख्या करीब-करीब आधी रह गई है.
  • एनडीए की सरकार बनी तो वो संथाल समेत झारखंड की रोटी-बेटी और माटी की सुरक्षा से कोई खिलवाड़ नहीं होने देगी.
  • कांग्रेस अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग की सामूहिक एकता को तोड़ना चाहती है- पीएम मोदी
  • उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इरादे बहुत खतरनाक हैं. राहुल गांधी ने साफ कर दिया है कि वह एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Jharkhand Election 2024: महेंद्र सिंह धोनी ने जेवीएम श्यामली में किया मतदान, साथ में थीं पत्नी साक्षी धोनी

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version