देवघर व जामताड़ा के 190 गांवाें के 13,164 हेक्टेयर भूमि को मिलेगा पानी
2023 में मुख्यमंत्री ने किया था शिलान्यास
राज्य का दूसरा मेगा लिफ्ट इरिगेशन योजना देवघर का सिकटिया मेगा लिफ्ट इरिगेशन योजना का काम इस वर्ष पूर्ण होने वाला है. सितंबर में सिकटिया मेगा लिफ्ट इरिगेशन का टेस्टिंग है. टेस्टिंग दो हजार हेक्टेयर भूमि में होगा, उसके बाद दिसंबर में 13,164 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई का पानी छोड़कर योजना का उद्घाटन किया जायेगा. जल संसाधन विभाग की कुल 524 करोड़ की सिकटिया मेगा लिफ्ट इरिगेशन योजना का शिलान्यास मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अक्तूबर 2023 में किया था. राज्य की पहली मेगा लिफ्ट इरिगेशन योजना सरायकेला में चालू हुई है. दुमका के मसलिया में भी मेगा लिफ्ट इरिगेशन योजना का काम चल रहा है. सिकटिया के नोनियाटांड़ में बन रही यह मेगा लिफ्ट इरिगेशन संताल परगना की पहली सिंचाई योजना होगी, जो भूमिगत पाइप लाइन से उपरी जमीन पर पानी को पहुंचायेगा. इस योजना में देवघर व जामताड़ा जिले के 190 गांव को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा. कुल 27 पंचायतों में 13,164 हेक्टेयर भूमि में चक्रवार सिंचाई के लिए पानी मिलेगा. सिकटिया के अजय बराज डैम से लिफ्ट के जरिये 190 गांव के सभी तालाब व डोभा में पानी को स्टोर किया जायेगा. गर्मी के दिनों में तालाब सूखने की समस्या समाप्त होगी. धान, गेहूं, मक्का, सरसों व मूंग की खेती में पानी मिलेगा. साथ ही सब्जी की भी खेती कर किसान अपनी आय बढ़ायेंगे.
चितरा ग्रिड से सिकटिया तक डेडिकेटेड बिजली लाइन
जल संसाधन विभाग के अनुसार, सिकटिया मेगा लिफ्ट इरिगेशन का 82 फीसदी काम हो चुका है. शेष काम में 10 फीसदी मुख्य पाइप बिछाने का काम फोरेस्ट क्लियरेंस में फंसा है, जबकि करौं में एक चेंबर निर्माण का काम किया जाना है. सिकटिया डैम में पंप हाउस का काम अंतिम चरण पर है. पंप हाउस में शेड का निर्माण चल रहा है. विभाग से अनुसार, चितरा से सिकटिया पंप हाउस तक बिजली का सीधा कनेक्शन होगा. चितरा ग्रिड से डेडिकेटेड बिजली लाइन सिकटिया मेगा लिफ्ट इरिगेशन के लिए आ रही है. चितरा से सिकटिया तक 90 फीसदी पोल गाड़ दिये गये हैं. इस पंप हाउस में कुल 10 पंप लगाये जायेंगे, जबकि एक पंप हाउस करौं के रानीडीह में बनेगा. विभाग ने इन कार्यों को अगस्त तक पूरा करने का निर्देश कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया है.
देवघर व जामताड़ा के इन पंचायतों में मिलेगा पानी
………………..
– जागेश्वर रजवार, कार्यपालक अभियंता, जल संसाधन विभाग, देवघर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है